राजस्थान न्यूज: प्रदेश के प्रसिद्ध देलवाड़ा (दिलवाड़ा) जैन मंदिर में एक युवती के साथ हुई अशोभनीय घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक युवती एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से उसकी आपत्तिजनक हरकत के लिए फटकारते हुए नजर आ रही है। यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, और इसे एक इंस्टाग्राम यूजर ने सोशल मीडिया पर साझा किया।
दरअसल, युवती अपने माता-पिता के साथ मंदिर दर्शन के लिए आई थी। माता-पिता किसी कार्यवश थोड़ी देर के लिए अलग हो गए थे और युवती मंदिर परिसर में एक जगह बैठकर उनका इंतजार कर रही थी। उसी दौरान वहां बैठे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बार-बार मोबाइल फोन का कैमरा युवती की दिशा में करके कुछ संदिग्ध हरकतें करनी शुरू कर दीं।
युवती को शक हुआ कि वह व्यक्ति उसकी तस्वीरें खींच रहा है। वह उसके पास गई और बोली कि ‘फोन की गैलरी खोलिए।’ लेकिन व्यक्ति ने फोन अपने हाथ में ही पकड़े रखा और उसकी बातों को अनसुना कर दिया। तब युवती ने खुद ही उसके फोन में गैलरी का आइकन दबाया और ‘कैमरा’ फोल्डर में देखा तो वहां उसकी टांगों की तस्वीरें मौजूद थीं।

इस पर युवती ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि “तुम मेरे पैरों की तस्वीर क्यों ले रहे हो? शर्म नहीं आती? यह मंदिर है!” इसके बाद उसने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि “एक लगाऊं क्या?” जिससे घबरा कर वह व्यक्ति तुरंत वह तस्वीरें डिलीट करने लगा।
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद अन्य लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी युवती की सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
इस घटना को पोस्ट करने वाले इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि “मेरी एक मित्र आज राजस्थान के माउंट आबू स्थित देलवाड़ा जैन मंदिर में अपने माता-पिता का इंतजार कर रही थी, तभी एक वृद्ध व्यक्ति ने उसे असहज कर देने वाली निगाहों से घूरना शुरू किया और उसकी सहमति के बिना उसके पैरों की तस्वीरें खींच लीं।”
इस घटना पर गोररैया नाम की एक यूजर वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखती हैं कि
“बहन, तुम्हें और शक्ति मिले। तुम्हें इस आदमी से भिड़ते हुए देखकर मेरे अंदर कुछ गहरा झटका लगा और मुझे पता है कि मैं अकेली नहीं हूँ। मेरे जैसी बहुत-सी महिलाएं उन पलों की खामोश, दबी हुई यादें रखती हैं जब हम बहुत छोटी थीं, बहुत डरी हुई थीं या इतनी संस्कारित थीं कि हमें विश्वास ही नहीं होता था कि हमारी आवाज़ मायने रखती है।
उत्पीड़न के वो पल जब हमने अपना गुस्सा निगल लिया। और आज तुम्हें उस स्टैंड पर खड़ा होते हुए देखना ऐसा लगता है जैसे हमने जो खोया था, उसे थोड़ा-सा वापस पा लिया है। यह वीडियो देखने वाली हर महिला को याद दिलाता है कि हम अकेली नहीं हैं और हमारी हिम्मत कई गुना बढ़ जाती है…
मैं ईमानदारी से उम्मीद करती हूँ कि यह वीडियो उसके आस-पास की सभी महिलाओं तक पहुँचे, ताकि उन्हें पता चले कि उसके जैसे आदमी के आसपास उनकी सुरक्षा भी खतरे में है।
आपको और हर उस महिला को अधिक शक्ति मिले जो बोलने लड़ने और प्रतिरोध करने का विकल्प चुनती है।”
इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थलों, विशेष रूप से धार्मिक स्थानों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर इन स्थलों को शांति और भक्ति का प्रतीक माना जाता है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय हैं।
राजस्थान न्यूज: तांत्रिक कर रहा था युवती से रेप, पति ने नग्न हालत में पकड़ा; कोर्ट से उम्रकैद
राजस्थान न्यूज: चीखती रही मां, 22 वर्षीय बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन, हाथ-पैर पर किए वार
राजस्थान न्यूज: 32 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, हिरासत में हुई युवक की मौत