अजमेर न्यूज: एक होटल में आग लगने से पांचवीं मंजिल तक लपटें फैल गईं। अब तक चार लोगों की जलकर मौत हो चुकी है, जिनमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है।
अब जानिए पूरा हादसा कैसे हुआ और इस वक्त क्या है स्थिति- SPOTNOW NEWS
दरअसल, अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में आज गुरुवार सुबह 8 बजे जोरदार धमाका हुआ। यह एसी फटने की आवाज थी, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि 30 मिनट में 5वीं मंजिल तक फैल गई। लोगों को अपने कमरे से निकलने का मौका ही नहीं मिला।

रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी-
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर भेजीं। इन टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है। गंभीर हालत में 8 लोगों को जेएलएन अस्पताल लाया गया। जहां 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं 4 लोग अभी भी गंभीर स्थिति में हैं और उनका इलाज जारी है।

रेस्क्यू टीम के सामने दो बड़ी चुनौतियाँ रहीं
1. होटल तक पहुंचने का संकरा रास्ता
होटल जिस गली में स्थित था, वह बेहद संकरी थी। इस कारण फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
2. सीढ़ियों पर आग फैलना
होटल की नीचे उतरने वाली सीढ़ियों पर आग फैल गई थी, जिससे अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल सके। इसी वजह से कुछ लोगों ने खिड़की से छलांग लगा दी। एक मां ने आग बढ़ता देख अपने बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक दिया। बाकी लोगों को दमकल कर्मियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला।
करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं यह भी सामने आया है कि यह होटल अवैध रूप से चलाया जा रहा था और फायर विभाग से इसकी एनओसी नहीं ली गई थी।
जब होटल मालिक हरीश जमनानी से बात की गई तो उन्होंने होटल का मालिक होने से इनकार कर दिया।
अजमेर कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि होटल के सभी फ्लोर की जांच पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमों ने कर ली है। अभी कोई और व्यक्ति अंदर नहीं मिला है। जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज अच्छे से हो रहा है और जल्द ही होटल में ठहरे लोगों की जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी।
डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ के साथ टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। रेस्क्यू के दौरान टीम के दो सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई थी, जो अब ठीक हैं। हालात अब काबू में है।
राजस्थान न्यूज: पिकअप पर लीलण लिखा होने पर 5 हजार का चालान, मचा बवाल
राजस्थान न्यूज: नशे में महिला ने कार से मारी टक्कर, पिता के साथ जा रही बच्ची की मौत
नागौर न्यूज: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल