राजस्थान न्यूज: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार रात जेईई मेन अप्रैल सत्र का परिणाम घोषित किया जिसमें ऑल इंडिया रैंक और जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र छात्रों की सूची भी जारी की गई।
ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वे कोटा में रहकर तैयारी कर रहे थे। जनवरी सत्र में भी उन्होंने 300 में से 300 अंक हासिल किए थे।
ओमप्रकाश का सपना आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक करने का है। वे फिलहाल जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हैं।
ओमप्रकाश का कहना है कि “मैंने सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि यह मेरी एकाग्रता भंग करता है और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में रुकावट डालता है। मेरे अनुसार, सोशल मीडिया में समय नष्ट होने की संभावना ज़्यादा होती है।”
ओमप्रकाश के पिता कमलकांत ओडिशा प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं। उनकी मां स्मिता रानी कॉलेज में लेक्चरर हैं और पिछले तीन साल से बेटे की पढ़ाई के लिए कोटा में ही रह रही हैं।
इस साल अप्रैल सत्र के लिए 10 लाख 61 हजार 840 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 9 लाख 92 हजार 350 ने परीक्षा दी। यह पूरी तरह कंप्यूटर आधारित थी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई। देशभर के 300 शहरों में 531 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें विदेश के 5 शहर भी शामिल थे।
इस बार 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल स्कोरर घोषित किया गया है। राजस्थान से सबसे ज्यादा 7 छात्रों को यह उपलब्धि मिली है। महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से 3-3 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। दिल्ली और गुजरात से 2-2 छात्रों को यह स्कोर मिला है। पश्चिम बंगाल कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है।
राजस्थान न्यूज: विवाहिता का बिना बताए अंतिम संस्कार, पुलिस लेकर पहुंचा पीहर पक्ष
राजस्थान न्यूज: पत्नी से छेड़छाड़, पति ने पकड़ा तो युवक ने खुद का गला काटा
राजस्थान न्यूज: भयंकर टक्कर से ऊंटनी के पेट से बच्चा बाहर, 9 ऊंटों की दर्दनाक मौत