Spotnow news: जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनजर सरकार इसके विस्तार की योजना बना रही है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) इस हाईवे को चौड़ा करने और डेडिकेटेड बनाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रही है।
इसे जयपुर से किशनगढ़ (90 किलोमीटर) तक विस्तारित किया जाएगा। इसके साथ ही 10 नए फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने की योजना है, क्योंकि इस मार्ग पर ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है।
यह हाईवे जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नसीराबाद और अन्य शहरों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में, ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण जारी है, जिसमें हर दिन 1.50 लाख से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: BSF में 15,000 से अधिक कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती: जानें सभी डिटेल्स!
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अनुसार- जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे को 6 से बढ़ाकर 8 लेन करने की योजना है, साथ ही इसे पूरी तरह डेडिकेटेड बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इस प्रक्रिया में हाईवे पर किसी अन्य वाहन की डायरेक्ट एंट्री-एग्जिट नहीं होगी। इसके तहत 10 नई जगहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया जाएगा, जो मुख्य कस्बों, शहरों या गांवों की कनेक्टिंग रोड्स को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का निर्माण शुरू किया गया है, जिसे उच्च स्तर पर मंत्रालय में भेजा जाएगा, और मंत्रालय से निर्णय होने के बाद ही आगे का काम शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक होगी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पति ने सरेआम पत्नी के कपड़े फाड़े और बच्चों को पीटा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रैफिक लोड और जाम की समस्या:-
साल 2002-03 में बने 6 लेन के हाईवे पर ट्रैफिक लोड 50 हजार पैसेंजर कार यूनिट प्रतिदिन था, जिसे भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक के लिए 92 हजार 678 पीसीयू के हिसाब से डिज़ाइन किया गया था। अब यह लोड 1.20 लाख पीसीयू से अधिक हो चुका है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा, मोखमपुरा, पड़ासोली और कमला नेहरू नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर है। इन जगहों पर फ्लाईओवर बनने से जाम की समस्या में कमी आएगी, जबकि रिंग रोड के मर्जर के कट पर भी जाम की दिक्कत है।
अभी कहा चल रह निर्माण कार्य:-
वर्तमान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर मोखमपुरा, भांकरोटा, कमला नेहरू नगर और पड़ासोली जंक्शन पर फ्लाईओवर का काम अंतिम चरण में है। एनएचएआई के मुताबिक, मोखमपुरा, पड़ासोली और कमला नेहरू नगर के फ्लाईओवर दिसंबर के पहले सप्ताह तक पूरा होंगे, जबकि भांकरोटा चौराहे का फ्लाईओवर बनने में तीन महीने या अधिक समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान पेपर लीक मामले में चार ट्रेनी एसआई गिरफ्तारी