Wednesday, January 22, 2025
Homeराजस्थानSpotnow news: सरकारी नौकरी: राजस्थान लोक सेवा आयोग की कृषि विभाग में...

Spotnow news: सरकारी नौकरी: राजस्थान लोक सेवा आयोग की कृषि विभाग में 241 पदों पर भर्ती

Spotnow news: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग में 14 विभिन्न पदों के लिए कुल 241 भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स 19 नवंबर 2024 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि यह भर्ती राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम 1978 और अन्य संबंधित नियमों के तहत की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: RSS कार्यकर्ताओं पर चाकूबाजी करने वाले के घर बीजेपी का बुलडोजर चला

पदों का विवरण:

– सहायक कृषि अधिकारी (NSA) 115 पद
– सहायक कृषि अधिकारी (SA) 10 पद
– स्टैटिकल ऑफिसर 18 पद
– एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर 98 पद

शैक्षणिक योग्यता:

– सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर की डिग्री होनी चाहिए
– स्टैटिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवार को मैथमेटिक्स और स्टैटिक्स में सेकंड डिवीजन एमएससी पास होना अनिवार्य है
– सभी अभ्यर्थियों को देवनागरी में हिंदी पढ़ने लिखने और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: दिल्ली में स्कूल के पास धमाका: जांच एजेंसियां सतर्क

फीस:

– सामान्य ओबीसी क्रीमीलेयर और सबसे पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर 600 रुपए
– एससी एसटी दिव्यांग उम्मीदवार 400 रुपए

आयु सीमा:

– 18 से 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया:

– चयन रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: HIBOX ऐप के जरिए 500 करोड़ का बड़ा स्कैम: एल्विश यादव ने लिए 24 लाख रुपए

वेतन:

– विभिन्न पदों के लिए लेवल 11 से लेवल 14 के अनुसार

भर्ती प्रक्रिया और अन्य जानकारी

अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है। पहली बार OTR के लिए आवश्यक जानकारी जैसे नाम पिता का नाम जन्म तिथि लिंग और आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: नेशनल हाईवे-11बी पर दर्दनाक हादसा : 12 की मौत, जिनमे 8 बच्चे थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!