Friday, November 1, 2024
Homeराजस्थानSpotnow news: पिता ने बेटे के इलाज के लिए बेच दी, 3...

Spotnow news: पिता ने बेटे के इलाज के लिए बेच दी, 3 बीघा जमीन और बकरियां

एम्बुलेंस से शव आया तो चुकाने के लिए नहीं थे रुपए, 13 बकरियां बेचकर रुपए चुकाए

Spotnow news: नीमकाथाना के आगरी की ढाणी रावजी में 42 वर्षीय रणवीर सोलंकी नागपुर में सड़क हादसे में जान गंवा बैठे। इलाज के लिए पिता ने 3 बीघा जमीन गिरवी रखी। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। शव लाने के लिए पिता को 13 बकरियां बेचनी पड़ीं। यह घटना परिवार के लिए एक गहरा भावनात्मक और आर्थिक झटका बन गई।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जागरण के दौरान RSS के लोगों पर चाकू से हमला, 10 घायल

पिता ने बताया कि- उनका बेटा 42 वर्षीय रणवीर सोलंकी 17 सितंबर को नागपुर में काम करने गया था। 10 अक्टूबर की शाम जब वह अपने साथी राहुल मनमोड़े के साथ स्कूटी पर लौट रहा था तब उसकी स्कूटी नागपुर-उमराव नेशनल हाईवे पर लोहे की सरियों से भरी पिकअप से टकरा गई। इस भयानक हादसे में सरिए रणवीर और राहुल के शरीर में घुस गए जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली: पहले मोदीजी विदेशों में घूम रहे थे, अब मुख्यमंत्री घूम रहे हैं

10 अक्टूबर को एक सहकर्मी से बेटे रणवीर के हादसे की सूचना पाई। इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी। इसलिए बाबूलाल ने अपनी 3 बीघा जमीन गिरवी रखकर अस्पताल को 3 लाख रुपए भेजे। घायल रणवीर को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान 16 अक्टूबर की रात उसने भी दम तोड़ दिया। अब इस घटना ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।

एंबुलेंस का किराया चुकाने के लिए बेचनी पड़ी बकरियां

17 अक्टूबर को जब रणवीर का शव घर पहुंचा। तब बाबूलाल के पास एंबुलेंस का किराया चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। एंबुलेंस चालक ने 39 हजार रुपए मांगे। जिसे पूरा करने के लिए बाबूलाल ने 13 बकरियां बेच दीं। अंतिम संस्कार गुरुवार को शाम 5:30 बजे किया गया।

रणवीर की पत्नी सीमा पिछले 13 वर्षों से मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं। और उनके इलाज के लिए हर महीने 5 हजार रुपए खर्च होते हैं। पति के शव के घर आने पर सीमा की तबियत बिगड़ गई।जिसके बाद परिवार के सदस्य उन्हें दवा दिलाने के लिए सीकर भेजे। सीमा पिछले दो दिनों से बेसुध हैं और उन्हें बार-बार दवाई देने के लिए जगाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: नाबालिग लड़की को बेचने की साजिश, 4 आरोपियों पर केस दर्ज

बाबूलाल के स्वास्थ्य की भी चिंता है। उनके पैर में चोट लगी है और उन्हें रॉड डालवानी पड़ी। रणवीर के तीन बेटे हैं—मोहित (13), विशाल (10), और सुमित (8)।

ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। वे प्रशासन और भामाशाहों से अपील करते हैं कि यदि कोई मदद कर सके, तो परिवार को संजीवनी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अशोक गहलोत बोले- चुनाव आयोग का रवैया ठीक नहीं, अब शिकायत किससे करे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!