Wednesday, January 22, 2025
HomeदेशSpotnow news: सरकारी नौकरी: रेलवे में ग्रुप C और D भर्ती: 15...

Spotnow news: सरकारी नौकरी: रेलवे में ग्रुप C और D भर्ती: 15 नवंबर से आवेदन

Spotnow news: भारतीय पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने ग्रुप C और D के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत लेवल-1 से लेकर लेवल-5 तक के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: RPSC स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर भर्ती

वैकेंसी डिटेल्स:

– ग्रुप ‘सी’ (लेवल-4/लेवल-5): 5 पद
– ग्रुप ‘सी’ (लेवल-2/लेवल-3): 16 पद
– ग्रुप ‘डी’ (लेवल-1): 39 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता:

– लेवल 4/5: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री।
– लेवल 2/3: कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास और 10वीं की परीक्षा पास होने के साथ ही एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा किया हो।
– लेवल 1: कक्षा 10वीं या आईटीआई पास या समकक्ष परीक्षा/एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया एएनएसी सर्टिफिकेट।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: भारतीय पशुपालन निगम में सीधी भर्ती

उम्र सीमा: 18 से 25 वर्ष के बीच (सभी श्रेणियों के लिए)

आवेदन शुल्क:

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 500 रुपये
– SC/ST, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए: 250 रुपये

चयन प्रक्रिया:

चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों की उपलब्धियों को अहमियत दी जाएगी। कुल 100 अंकों में से 50 अंक खेलों में प्राप्त किए गए मेडल्स और उपलब्धियों के आधार पर दिए जाएंगे, जबकि 40 अंक शारीरिक दक्षता और खेल कौशल पर आधारित होंगे। शैक्षिक योग्यता के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के 1000 पदों पर भर्ती

वेतन (सैलरी):

लेवल 4/5: ग्रेड पे स्केल 5200-20200 रुपये प्रति माह
– लेवल 2/3: ग्रेड पे स्केल 1900/2000 रुपये प्रति माह

आवश्यक दस्तावेज़:

आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी: आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। इसके अलावा आवेदक को अपने सिग्नेचर और बाएं अंगूठे का निशान भी प्रदान करना होगा। इन सभी दस्तावेज़ों को आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मंत्री किरोड़ीलाल बोले- मेहनत से SI बने करीब 200 बच्चों को ध्यान में रखकर उपचुनाव के बाद भर्ती रद्द का फैसला होगा

आवेदन प्रक्रिया:

1. ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाएं।
2. ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें।
4. सभी दस्तावेज अपलोड करें।
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
6. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: 1500 पदों पर भर्ती, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लोकल बैंक ऑफिसर के लिए

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!