Saturday, January 18, 2025
Homeदेशराजस्थान न्यूज़: राजस्थान में 9 नए केंद्रीय विद्यालयों के उद्घाटन का किया...

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में 9 नए केंद्रीय विद्यालयों के उद्घाटन का किया ऐलान, स्थानीय शिक्षकों की नियुक्ति

राजस्थान न्यूज़: केंद्र सरकार ने शैक्षिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों के उद्घाटन की योजना बनाई है। इनमें से 9 विद्यालय राजस्थान के विभिन्न सात जिलों में खोले जाएंगे।

जिनमें एयरफोर्स स्टेशन फलोदी, BSF सतराना और BSF श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर), राजगढ़ (अलवर), महवा (दौसा), राजसमंद और भीम (राजसमंद), हिंडोन सिटी( करौली), मेड़ता सिटी (नागौर) विद्यालयों में इसी शैक्षणिक सत्र से छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

राजस्थान न्यूज: कुचामन फिरौती मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

केंद्र सरकार ने इन नए विद्यालयों की स्थापना के लिए 5,872 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जिसमें नए भवनों का निर्माण और शिक्षकों की नियुक्ति शामिल है।

960 छात्रों को मिलेगा प्रवेश प्रत्येक विद्यालय में

केंद्र सरकार के इस फैसले से देशभर में कुल 8,640 छात्रों को नए केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक विद्यालय में 960 छात्रों के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं। इन विद्यालयों में विशेष तौर पर सेना, पैरामिलिट्री बलों और उनके परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि स्थानांतरित होने के बावजूद उनके शैक्षिक जीवन में कोई विघ्न न आए।

राजस्थान न्यूज़: किरोड़ीलाल मीणा बोले- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया

राजस्थान में 9 नए विद्यालयों का आगमन

राजस्थान में वर्तमान में 78 केंद्रीय विद्यालय कार्यरत हैं। जिनमें लगभग 90,000 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। नए 9 विद्यालयों के उद्घाटन से राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 87 हो जाएगी, जो प्रदेश में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाएगा।

राजस्थान में नए विद्यालयों के संचालन के लिए प्रिंसिपल की जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। यदि स्थायी शिक्षक उपलब्ध नहीं होते, तो अस्थायी रूप से स्थानीय शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

राजस्थान न्यूज़: सांवलिया सेठ मंदिर: 1 किलो सोने की बिस्किट, 23 करोड़ नकद और चांदी की पिस्तौल

केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 1256 तक पहुंचेगी

वर्तमान में भारत में 1,256 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जिनमें 3 विदेशी विद्यालय– मॉस्को, तेहरान और काठमांडू में स्थित हैं। इन विद्यालयों में कुल 13 लाख 56 हजार से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं। नए विद्यालयों की शुरुआत से इस संख्या में और वृद्धि होगी, जो छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक और बड़ा कदम होगा।

राजस्थान न्यूज़: सांवलिया सेठ मंदिर: 1 किलो सोने की बिस्किट, 23 करोड़ नकद और चांदी की पिस्तौल

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!