राजस्थान न्यूज़: शेखावाटी क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 2500 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। जिससे अगले साल तक इस क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इन परियोजनाओं के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।
हाल ही में जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय निवेशक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं, चूरू, और नीमकाथाना जिलों के लिए इन योजनाओं की घोषणा की है।
सीकर जिले में 500 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास का निर्माण होगा। जो सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर मार्ग पर स्थित है। इस बाईपास के निर्माण से इन क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। यह बाईपास सीकर, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर के निवासियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
इसके अलावा झुंझुनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी मार्ग का निर्माण 1400 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा। इसी तरह 600 करोड़ रुपये की लागत से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवा सड़क निर्माण कार्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और शेखावाटी के कई कस्बों के बीच संपर्क को बेहतर बनाएगा।
Spotnow job news: राजस्थान में 64,665 पदों पर 11 विभागों में वैकेंसी: 10वीं पास के लिए अवसर
सड़क को फोरलेन बनाने की योजना
रामूका बास से भढ़ाडर तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात सुगम होगा। इस मार्ग पर पांच पुलिया भी बनाई जाएंगी। लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर के बीच सड़क को फोरलेन किया जाएगा, जो विशेष रूप से सालासर और खाटू के भक्तों के लिए यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा।
सड़क नेटवर्क में सुधार से दिल्ली और जयपुर तक यात्रा समय कम होगा। जैसे कि 1400 करोड़ रुपये की लागत से बना झुंझुनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी मार्ग दिल्ली तक पहुंचने में समय बचाएगा।