राजस्थान न्यूज़: रेव पार्टी के मुख्य आयोजनकर्ता में कांग्रेस नेता सिद्धार्थ गहलोत का नाम पुलिस की FIR में आया है। उसका कहना है कि वह पुलिस विभाग पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। क्यूंकि इस पार्टी से उनका कहीं लेना देना नहीं था, फिर भी पुलिस ने नाम पब्लिक किया।
वहीं, पुलिस वभाग ने इसे एक टाइपिंग मिस्टेक बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
राजस्थान न्यूज़: RAS स्टूडेंट ने किया सुसाइड, FSL कर रही जांच
क्या है मामला:
उदयुपर में पुलिस ने दो रेव पार्टियों में दबिश दी थी। पहली रेड 18 जनवरी को गोगुंदा इलाके में स्थित पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस पर देर रात करीब एक बजे की गई। दूसरी 19 जनवरी को सुबह 3 बजे के करीब खुमानपुरा के द स्काई साइन हॉलिडे फार्म पर की गई। इसके बाद 10 युवतियों और 18 युवकों को गोगुंदा थाना लाया गया।
राजस्थान न्यूज़: बीकानेर की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जाह्नवी मोदी का किडनैप
मामला तब बिगड़ा जब सिरोही के पूर्व NSUI अध्यक्ष सिद्धार्थ गहलोत का नाम पुलिस FIR में आया। इस पर प्रतिक्रया देते हुए उन्होंने कहा कि द स्काई साइन हॉलिडे फार्म पर हुई पार्टी में मुझे पुलिस ने आयोजनकर्ता बताया है। मैं उन पर मुकदमा करूँगा क्यूंकि यह सच नहीं है। कार्रवाई के दौरान मैं अपने घर में था। मैं किसी फार्म हाउस को नहीं जनता पुलिस चाहे तो मोबाइल लोकेशन पता कर सकती है।
DSP ने इस मामले में पुलिस विभाग की तरफ से सफाई देते हुए कहा कि द स्काई साइन हॉलिडे फार्म मैनेजर से पूछताछ करने पर सिद्धार्थ गहलोत का नाम सामने आया। उनकी गिरफ़्तारी को लेकर जो जानकारी जारी की गई, वह एक टाइपिंग एरर था।