राजस्थान न्यूज़: उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET परीक्षा अनिवार्य नहीं होगी।
राजस्थान न्यूज़: डूंगरपुर में 2 महीने का बच्चा HMPV पोजिटिव
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में फैकल्टी भर्ती और प्रमोशन से जुड़ी ड्राफ्ट UGC गाइडलाइंस पेश की हैं। इस ड्राफ्ट के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए NET क्वालिफिकेशन जरूरी नहीं होगा।
Crime news: DSP ने बनाए महिला से शारीरिक संबंध, वीडियो हुआ वायरल
UGC ने यह ड्राफ्ट गाइडलाइंस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। इसमें उद्योग विशेषज्ञों और संबंधित पक्षों से सुझाव और फीडबैक मांगा गया है। सुझावों के बाद इन गाइडलाइंस को अंतिम रूप देकर 5 फरवरी के बाद लागू किया जा सकता है।
फिलहाल लागू 2018 की UGC गाइडलाइंस के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार को उसी विषय में NET पास करना जरूरी था, जिसमें उसने पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) किया हो। लेकिन नई गाइडलाइंस के तहत, उम्मीदवार किसी अन्य विषय में भी NET परीक्षा दे सकते हैं। साथ ही, जिन उम्मीदवारों ने NET नहीं किया है, लेकिन Ph.D. की हुई है, वे भी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान न्यूज़: SI भर्ती 2021: हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई, अवमानना पर चेतावनी
वाइस चांसलर बनने के लिए टीचिंग अनुभव की अनिवार्यता खत्म
ड्राफ्ट गाइडलाइंस के मुताबिक, अब किसी उच्च शिक्षा संस्थान में वाइस चांसलर (VC) बनने के लिए 10 साल का शिक्षण अनुभव अनिवार्य नहीं होगा।
ऐसे पेशेवर जो अपने क्षेत्र में वरिष्ठ स्तर पर 10 साल का अनुभव रखते हैं और जिनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा हो, वे वाइस चांसलर के लिए योग्य माने जाएंगे। VC की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय का चांसलर एक चयन समिति का गठन करेगा, जो अंतिम निर्णय लेगी।
राजस्थान न्यूज़: मकर संक्रांति से पहले बारिश का अलर्ट, शहरों में तापमान गिरा