राजस्थान न्यूज़: जयपुर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका मुस्कान जैन की मौत का मामला नया मोड़ ले चुका है।
सीढ़ियों से गिरकर मौत के दावे के चार दिन बाद मृतका के मोबाइल की जांच में सुसाइड के संकेत और ससुराल पक्ष द्वारा कथित प्रताड़ना का खुलासा हुआ।
राजस्थान न्यूज़: पहली बार तीनों सेनाओं की झांकी गणतंत्र दिवस परेड 2025 में होगी शामिल
14 घंटे पहले बनाए थे सुसाइड वीडियो
मुस्कान ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले चार वीडियो रिकॉर्ड किए थे। जिनमें वह ससुराल वालों की प्रताड़ना का दर्द बयां करती नजर आई। इन वीडियो में उन्होंने पति प्रियांश शर्मा, सास मितु शर्मा और ससुर निर्मल शर्मा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।
दहेज की मांग से शुरू हुई परेशानियां
मुस्कान के पिता सुरेंद्र कुमार जैन ने श्याम नगर थाने में दामाद और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि मुस्कान को शादी के बाद से दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था।
राजस्थान न्यूज़: जिस पर था अपहरण का शक, उसी से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने रचाई शादी
ट्यूशन के दौरान हुआ था प्यार
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जब मुस्कान 11वीं में पढ़ती थी, उसी समय ट्यूशन में पढ़ने वाले प्रियांश ने उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। प्रियांश के परिवार ने भरोसा दिलाया कि उन्हें दहेज नहीं चाहिए और 19 नवंबर 2022 को दोनों की शादी कर दी गई।
चंडीगढ़ शिफ्ट होने के बाद बढ़ीं मुश्किलें
शादी के दो महीने बाद मुस्कान और प्रियांश चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए। यहीं से दोनों के बीच दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया। परेशान होकर मुस्कान कुछ समय के लिए मायके आ गई लेकिन पति के समझाने पर वापस ससुराल लौट गई।
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री बोले- स्कूल में अश्लील हरकत करोगे, तो बेटे-बेटी के साथ भूखे मरोगे
संदिग्ध हालात में मौत
5 जनवरी 2025 को मुस्कान को ससुराल वालों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। ससुराल पक्ष ने दावा किया कि वह सीढ़ियों से फिसलकर गिर गई थी। 7 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 12 जनवरी को उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटों और शरीर में आठ फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
मोबाइल ने खोले राज
मुस्कान की मौत के बाद उनके पिता ने मोबाइल का लॉक खुलवाया। 16 जनवरी को मोबाइल चेक करने पर सुसाइड से जुड़ी अहम जानकारी और प्रताड़ना के सबूत मिले।
राजस्थान न्यूज़: रेव पार्टी आयोजनकर्ता में कांग्रेस नेता का नाम?, बोले- पुलिस पर मुकदमा करूंगा
पुलिस जांच जारी
श्याम नगर थाने के एसीपी ने बताया कि पति और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।