राजस्थान न्यूज: एक कपड़ा व्यापारी को रोहित गोदारा ने 2 करोड़ की रंगदारी के लिए कॉल किया। धमकी के बाद सुरक्षा के लिए पुलिस के पास गया, अब पुलिस ने 76 लाख का बिल भेज दिया।
दरअसल, जयपुर के बनीपार्क इलाके के एक कपड़ा व्यापारी को रोहित गोदारा ने व्हाट्सएप पर कॉल कर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पहले तो व्यापारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब तीन बार कॉल आया तो वह घबरा गया और पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस के सामने ही व्यापारी ने उस नंबर पर कॉल किया, जिससे धमकी मिल रही थी। कॉल उठाने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया, जिससे यह कन्फर्म हो गया कि वही धमकी दे रहा था। इसके बाद जनवरी 2024 से व्यापारी को 24 घंटे के लिए दो गनमैन की सुरक्षा दी गई।
अब 14 महीने बाद पुलिस ने व्यापारी को 76 लाख 17 हजार रुपये का बिल भेज दिया, जिससे उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई।
व्यापारी ने कहा कि अगर मेरे पास इतने रुपए होते तो मैं पुलिस के पास क्यों जाता? मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि सुरक्षा के बदले इतना बड़ा बिल देना पड़ेगा। अब गैंगस्टर से बचने के लिए भी पुलिस को पैसा देना होगा क्या?
जयपुर पुलिस कमिश्नर- व्यापारी ने खुद सुरक्षा मांगी थी या पुलिस ने दी, इसकी जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।
हाल ही में कुचामन सिटी. के एक व्यापारी को भी फिरौती न देने पर धमकी भरा कॉल आया था। रोहित गोदारा ने कहा कि अब अगर तू 20 करोड़ भी देगा, तो भी अपनी जान नहीं बचा सकता। व्यापारी पुलिस के पास मदद के लिए जा रहे हैं, लेकिन अब उनकी सुरक्षा का बिल भी उन पर भारी पड़ रहा है।
राजस्थान न्यूज: सांसद ने बनाया रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों का वीडियो
राजस्थान न्यूज: तालाब में मिला महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस
राजस्थान न्यूज: मां सरस्वती की तस्वीर के साथ छपा जश्न-ए-अलविदा, जांच के आदेश