Monday, April 14, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान न्यूज: छात्रा पर कुत्तों का हमला, नीचे गिराकर कई जगह काटा,...

राजस्थान न्यूज: छात्रा पर कुत्तों का हमला, नीचे गिराकर कई जगह काटा, VIDEO

राजस्थान न्यूज: अलवर के जेके नगर इलाके में शुक्रवार शाम एक 18 वर्षीय छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।

फिजियोथेरेपी की छात्रा नव्या गुप्ता अपने घर के पास फोन पर बात कर रही थी, तभी आठ कुत्तों के झुंड ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

राजस्थान न्यूज: रोहित गोदारा से सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापारी को भेजा 76 लाख का बिल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पास ही एक सरकारी शिक्षिका इन कुत्तों को खाना खिला रही थी। जैसे ही नव्या वहां से गुजरी, कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। नव्या ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उसे गिराकर कई जगह काट लिया। लोगों के शोर मचाने पर कुत्ते वहां से भागे।

फिजियोथेरेपी की छात्रा नव्या गुप्ता

गहरे सदमे में छात्रा

हमले के बाद नव्या गहरे सदमे में है और घर से बाहर निकलने में डर रही है। उसके पिता का कहना है कि इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

राजस्थान न्यूज: बारात में जा रही स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिरी, 5 की मौत

वार्ड पार्षद हेतराम यादव ने बताया कि इससे पहले भी कॉलोनी में कुत्तों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोग नगर निगम से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

राजस्थान न्यूज: तालाब में मिला महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस

सिक्योरिटी गार्ड पर कुत्तों के हमले का वीडियो

मुंबई: अंधेरी में कुत्तों से बच रहे गार्ड को डॉग लवर ने पीटा, वीडियो वायरल

मुंबई के अंधेरी इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 5 मार्च 2025 की रात एक सिक्योरिटी गार्ड पर 6-7 कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे बचने के लिए वह डंडे से उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहा था।

तभी एक डॉग लवर वहां पहुंचा और कुत्तों से बच रहे गार्ड को ही पीटने लगा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Viral news: नग्न होकर 25 मिनट तक फ्लाइट में घूमती रही महिला, VIDEO

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!