राजस्थान न्यूज: SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पोरव कालेर की साली और जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात महिला ट्रेनी SI प्रियंका गोस्वामी फरार हो गई है।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने 18 मार्च को पूछताछ के लिए उसे बुलाया था, लेकिन 21 मार्च को वह लापता हो गई। SOG के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पोरव कालेर ने करीब 15-20 ट्रेनी SI को पेपर पढ़ाया था, जिनमें प्रियंका की दोस्त मोनिका चौधरी भी शामिल थी।
अब SOG पेपर लीक में नकल कर पास हुए ट्रेनी SI के खिलाफ एक्शन ले रही है, 10 से ज्यादा ट्रेनी SI SOG की रडार पर हैं, जिनसे जल्द पूछताछ होगी। SOG और जैसलमेर पुलिस प्रियंका गोस्वामी को अलग-अलग जगहों पर तलाश रही है।
पेपर लीक में हाल की SOG कार्रवाइयां

कांग्रेस नेता वन रक्षक पेपर लीक मामले में डिटेन
शुक्रवार को एसओजी ने स्थानीय पुलिस की सहायता से बाड़मेर शहर के महावीर नगर स्थित उनके घर पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में लिया।
आज शनिवार एसओजी टीम नरेश देव सहारण को पूछताछ के लिए जयपुर ले गई है। पेपर लीक प्रकरण में उनकी भूमिका की विस्तृत…पूरी खबर जानें

पेपर खरीदकर बनी ट्रेनी एसआई मोनिका जाट गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी ट्रेनी एसआई मोनिका को मंगलवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने गिरफ्तार किया। मोनिका ने एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर 15 लाख रुपये में खरीदा….पूरी खबर जानें
राजस्थान न्यूज: ट्रॉला पलटने से 6 भाइयों की मौत, एक साथ जली चिता
राजस्थान न्यूज: कांग्रेस नेता वन रक्षक पेपर लीक मामले में डिटेन
राजस्थान न्यूज: नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, बचाने पहुंचे भाई पर फायरिंग