Breaking: एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान किस तरह अपने ही नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है, भारत के स्कूलों और धार्मिक स्थलों को जानबूझकर निशाना बना रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि…
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंधर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी और सशस्त्र ड्रोन के ज़रिए नियंत्रण रेखा (LoC) पर की गई अकारण गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने सटीक और निर्णायक कार्रवाई की। इस हमले में कुछ भारतीय जवान घायल हुए हैं, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के भीतर चार हवाई रक्षा ठिकानों पर सशस्त्र ड्रोन तैनात किए। इनमें से एक ड्रोन ने एक सक्रिय एडवांस रडार प्रणाली को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान अपनी ही नागरिक उड़ानों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है, ताकि भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को रोका जा सके। भारतीय वायु रक्षा बलों ने संयम बरतते हुए नागरिक विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की, जबकि पाकिस्तान ने अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया।

सबूत के तौर पर भारत ने एयर ट्रैफिक डाटा पेश किया
भारत ने पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट के दौरान फ्लाइट रडार 24 के डेटा से यह प्रमाणित किया कि भारत ने अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया था। इसके विपरीत, पाकिस्तान के कराची और लाहौर के बीच ‘फ्लाईनेस एविएशन’ की एक एयरबस A320 विमान ने उड़ान भरी, जो शाम 5:50 बजे दमम से रवाना होकर रात 9:00 बजे लाहौर पहुंचा।
धार्मिक स्थलों और स्कूलों को निशाना बना रहा कायर पाकिस्तान
पाकिस्तान की ओर से पुंछ में एक गुरुद्वारे पर किए गए हमले में सिख समुदाय के एक रागी की जान चली गई। इसके साथ ही, पाकिस्तान द्वारा फैलाई गई यह झूठी खबर कि भारतीय ड्रोन ने ननकाना साहिब पर हमला किया, उसकी कायरता और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की रणनीति को उजागर करता है।
स्कूलों को बनाया निशाना, दो छात्रों की मौत
7 मई की सुबह पाकिस्तान द्वारा दागे गए एक मोर्टार शेल ने पुंछ स्थित ‘द क्राइस्ट स्कूल रन बाय द कार्मेलाइट्स ऑफ मैरी इमैक्युलेट कांग्रेगेशन’ को सीधे निशाना बनाया, जिससे दो छात्रों की मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हुए। एक और शेल ‘कांग्रेगेशन ऑफ द मदर ऑफ कामिल’ संस्थान को भी निशाना बनाकर दागा गया, जिसके बाद स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रूप से अंडरग्राउंड हॉल में पहुंचाया गया।
Breaking: पाकिस्तान ने भेजे 500 तुर्किये ड्रोन, सैन्य ठिकानों पर रख रहे थे निगरानी
राजस्थान न्यूज: 400 करोड़ की ठगी के आरोपी मामा-भांजा गिरफ्त में