कोटा के ग्रामीण क्षेत्र निमोदा हरि जी गांव के पास चंबल नदी में बहे छह लोगों में से दो के शव मंगलवार सुबह बरामद किए गए। मृतकों की पहचान आशु और पांचूलाल के रूप में हुई है जो आपस में जीजा-साले थे
रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली जीजा-साले की लाशें
सोमवार को यह हादसा तब हुआ जब ग्रामीणों का एक समूह नदी पार करने की कोशिश कर रहा था। पानी का बहाव तेज होने के कारण छह लोग नदी में बह गए थे। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया।
मंगलवार सुबह आशु का शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रोटेदा मंडावर की पुलिया के पास मिला, जबकि पांचूलाल का शव पुलिया से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर बरामद हुआ। आशु के शरीर पर कई चोटों के निशान भी मिले हैं। वह कैथून थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव का निवासी था।
बाकी चार की तलाश जारी
एसडीआरएफ की टीम कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन चला रही है। कंपनी कमांडर एकता हाडा ने बताया कि नदी का बहाव कम होने के कारण रेस्क्यू कार्य में सुविधा मिल रही है। बाकी चार लोगों की तलाश अभी जारी है।
थाना प्रभारी पुरुषोत्तम मेहता ने जानकारी दी कि दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शवों को सौंपा जाएगा।
जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
कोटा: क्वार्टर में कुत्ता चबा रहा था महिला का शव
कोटा: पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर सहित बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाई जान