बाड़मेर के गिराब थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने तलवार से पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोइम खान फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने शिव क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रात के सन्नाटे में हुआ खूनी वार-
घटना 10 और 11 जुलाई की दरमियानी रात की है। आरोपी मोइम खान ने चारपाई पर सो रही पत्नी पर अचानक तलवार से वार कर दिया। तलवार से इतना तेज प्रहार किया गया कि महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
हत्या के बाद 8 किमी पैदल चला-
हत्या के तुरंत बाद आरोपी घर से निकल गया और करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर हरसाणी पहुंचा। वहां से जोधपुर जाने वाली बस में सवार हो गया, ताकि वह पुलिस की गिरफ्त से दूर रह सके। पुलिस ने शिव इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
सिरोही से लाया था तलवार-
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने वारदात से कुछ दिन पहले सिरोही जाकर तलवार खरीदी थी। उसने हत्या की पूरी योजना पहले से बना रखी थी। मोइम और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों के रिश्तों में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था। जिससे आरोपी मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
रिमांड के बाद भेजा गया जेल-
शिव थानाधिकारी देवी सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी के बाद पीसी रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के बाद सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जांच अभी जारी-
गिराब थाना पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: बाड़मेर में रेड अलर्ट, MLA भाटी ने बस में किया लोगों को सतर्क, जोधपुर में खतरा टला
राजस्थान न्यूज: बाड़मेर में भीषण हादसा, डॉक्टर और मेडिकल छात्र की मौत