नागौर में बीएसएनएल जिला सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को दूरसंचार कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की। उन्होंने बीएसएनएल की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि निजी कंपनियों की तेज रफ्तार और तकनीकी उन्नति के कारण सरकारी सेवा के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को पुनर्जीवित करने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर प्रयास करने होंगे।
5जी के मुकाबले बीएसएनएल को बनाना होगा सशक्त-
सांसद बेनीवाल ने कहा कि जब निजी कंपनियां 5जी सेवाएं दे रही हैं, ऐसे में बीएसएनएल को भी अपने कॉलिंग और डाटा नेटवर्क को सशक्त बनाना होगा। जिले में लगे 251 टावरों की सुरक्षा को लेकर गार्ड लगाने के प्रस्ताव को जल्द ही उच्च स्तर पर भिजवाया जाएगा। उन्होंने संचार मंत्री से मुलाकात कर बीएसएनएल के उत्थान पर चर्चा करने की बात भी कही।
4जी और 5जी सेवाओं का विस्तार-
बीएसएनएल बीकानेर व्यावसायिक क्षेत्र के महाप्रबंधक ओपी खत्री ने बताया कि भारत सरकार के 4जी प्रोजेक्ट के तहत उन गांवों में सर्वे किया गया। जहां किसी भी कंपनी के टावर नहीं हैं। अब तक 40 नए बीटीएस लगाए जा चुके हैं और 16 नए 4जी बीटीएस अक्टूबर तक लगाए जाएंगे। 25 और टावरों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित करने के लिए प्रस्ताव जयपुर भेजा गया है।
खत्री ने बताया कि 365 पुराने 2जी और 3जी टावरों में से 251 को 4जी में परिवर्तित कर दिया गया है। जिसमें 21 गांवों में लगे नए टावर भी शामिल हैं। दिवाली के बाद जिले में 5जी सेवा शुरू करने की योजना है।
नेटवर्क सुधार को लेकर सुझाव-
बैठक में समिति सदस्यों ने बीएसएनएल नेटवर्क की कमजोरियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। सदस्य शायर राम देवासी ने कहा कि वीडियो कॉलिंग बार-बार कटती है और सिग्नल बीच में चला जाता है। कॉल सेंटर से समाधान में भी समय लगता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि निजी कंपनियां घोड़े की तरह दौड़ रही हैं। जबकि बीएसएनएल लंगड़ा रहा है।
सदस्य पूनाराम मेघवाल ने बीकानेर-नागौर सीमा से सटे गांवों में टावर लगाने की मांग की। मेघसिंह चौधरी ने थली बेल्ट में हर पंचायत में टावर लगाने का सुझाव दिया। सदस्य रिद्धकरण लोमरोड़ ने कहा कि बीएसएनएल एक भरोसेमंद सेवा है, हमें इसे फिर से जीवित करना होगा।
संचार व्यवस्था को लेकर बड़े फैसले की तैयारी-
बैठक में उप महाप्रबंधक हरिचरण खत्री, कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी चंद्र प्रकाश मीणा, उपमंडल अभियंता कमल किशोर सैन, अणदा राम जांगिड़, रामस्वरूप पिंडेल, ज्योति स्वामी, अमित माथुर, राजेश चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए इग रूट पर दोबारा सर्वे किया गया है और 29 नए टावरों की जरूरत को लेकर प्रस्ताव परिमंडल कार्यालय को भेजा जाएगा।
नागौर में जन आक्रोश रैली शुरू, हनुमान बेनीवाल के पहुंचने से पहले उमड़ी भीड़
हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में नागौर में अनिश्चितकालीन धरना, इन मुद्दों पर सरकार को झुकाने का ऐलान