बीकानेर न्यूज: छात्र संघ चुनावों की बहाली को लेकर बीकानेर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। लंबे समय से रुके चुनावों को फिर से शुरू कराने की मांग को लेकर छात्रों का गुस्सा सड़क पर नजर आया।
डूंगर कॉलेज से शुरू हुआ प्रदर्शन नेशनल हाईवे तक पहुंचा, जहां पुलिस और छात्रों के बीच टकराव भी हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया
सोमवार सुबह करीब 11.20 बजे डूंगर कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में ABVP कार्यकर्ता जुटे। छात्रों ने आरोप लगाया कि 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा छात्रसंघ चुनावों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसी के विरोध में गहलोत का पुतला जलाया गया और प्रदर्शन किया गया।
इसके बाद छात्र विरोध जताने के लिए नेशनल हाईवे-11 (बीकानेर-जयपुर मार्ग) की ओर बढ़ने लगे। जैसे ही वे आगे बढ़े, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने की पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की।
लाठीचार्ज और हिरासत में छात्र
पुलिस द्वारा छात्रों को रोकने के प्रयास में धक्का-मुक्की हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बताया गया कि प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेताओं को जबरन पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले जाने की कोशिश की गई। इस पर अन्य छात्र आक्रोशित हो गए और विरोध शुरू कर दिया।
हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग (लाठीचार्ज) करना पड़ा। इस दौरान पांच छात्रों को हिरासत में लिया गया। वहीं ABVP के जिला संयोजक मोहित जाजड़ा ने कहा कि जब तक छात्र संघ चुनाव फिर से शुरू नहीं होते, आंदोलन जारी रहेगा।
जयपुर: जयपुर के द पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से फैली सनसनी
जयपुर: परिचित ने किया विश्वास का गलत फायदा, अकेली युवती से जबरदस्ती
अलवर में NET एग्जाम के दौरान हंगामा, कंप्यूटर बंद, सर्वर डाउन, पुलिस बुलानी पड़ी