अलवर के MITRC एग्जाम सेंटर पर CSIR-NET लाइफ साइंस की परीक्षा के दौरान रविवार को भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। तकनीकी खराबियों के कारण अभ्यर्थियों को बीच परीक्षा में ही सेंटर छोड़ना पड़ा। सर्वर बार-बार डाउन हो रहा था और कई कंप्यूटर काम नहीं कर रहे थे। इन समस्याओं से तंग आकर कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा अधूरी छोड़ दी। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस तक को मौके पर बुलाना पड़ा।
परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होनी थी, लेकिन कंप्यूटर और सर्वर की बार-बार हो रही खराबियों ने अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया। कई छात्रों ने आशंका जताई कि पेपर लीक हो गया है। अभ्यर्थी नरेश और विनय कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे तक लैब में कम्प्यूटर बंद होते रहे, जिससे समय की बर्बादी हुई और परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए।
अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें समय पर रोल नंबर नहीं बताए गए, और आधा घंटा सेंटर के बाहर इंतजार करना पड़ा। जब परीक्षा शुरू हुई, तब भी तकनीकी समस्याएं लगातार बनी रहीं। कभी-कभी कंप्यूटर अपने आप शटडाउन हो जाते, तो कभी सर्वर ही गायब हो जाता। इससे परीक्षा की पारदर्शिता पर भी संदेह होने लगा।
बढ़ते असंतोष को देखते हुए कई अभ्यर्थी परीक्षा छोड़कर बाहर निकलने लगे। हालांकि सेंटर प्रशासन ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया, जिससे छात्रों का गुस्सा भड़क गया और अंदर ही हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने छात्रों को शांत करने की कोशिश की और पेपर देने के लिए समझाया, लेकिन वे परीक्षा देने को तैयार नहीं हुए। छात्रों का कहना था कि जब कंप्यूटर ही काम नहीं कर रहे, तो वे कैसे परीक्षा दें। वहीं, इसी सेंटर पर कुछ छात्रों ने किसी तरह परीक्षा पूरी की, जबकि अलवर के अन्य सेंटरों पर परीक्षा सामान्य रूप से संचालित होती रही।
अलवर न्यूज: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली नवविवाहित युवक की जान, परिवार का इकलौता सहारा छिना
अलवर न्यूज: प्राचीन मंदिर बना तनाव का कारण, देवता के नाम पर विवाद