चित्तौड़गढ़ के भंडारिया गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला जमना बाई की मौत हो गई। हादसा उदयपुर-कोटा हाईवे पर सुबह करीब 10 से 10:30 बजे के बीच हुआ, जब महिला सड़क पार कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि जमना बाई ट्रक के नीचे आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ट्रक चालक मौके से फरार-
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने घटना को देखा और तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला की पहचान भंडारिया निवासी जमना बाई पत्नी माणक भाट के रूप में की। पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।
एक साल पहले पति की हो चुकी थी मौत-
जानकारी के अनुसार, जमना बाई पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से थीं। एक साल पहले उनके पति माणक भाट की भी मृत्यु हो चुकी है। अब परिवार की जिम्मेदारी उनके दो बेटों पर है, जो दिहाड़ी मजदूरी करके गुजारा करते हैं।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया-
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के जरिए शव को जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में भिजवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज होगा-
पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
राजस्थान न्यूज: जैन मुनियों पर हमले में चित्तौड़गढ़ के 5 युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग
चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता 121 किलो डोडा-चूरा के साथ गिरफ्तार, NCB की बड़ी कार्रवाई