श्रीगंगानगर में 17 जून को हुए कॉलोनाइजर पर फायरिंग केस का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल कुमार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गोद गांव से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस मामले में पुलिस चार अन्य आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है।
घटना का विवरण-
17 जून को श्रीगंगानगर के बसंती चौक स्थित एक जिम के बाहर दो अज्ञात युवकों ने एक व्यक्ति पर पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति को पैर में गोली लगी, लेकिन वह जिम के अंदर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पहले ही चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। –
पुरुषोत्तम , निवासी कोटकपूरा (पंजाब)
गिरधारी लाल उर्फ विकास , निवासी खेजड़ा (चुरू)
प्रवीण सिंह , निवासी जोड़ी (चुरू)
महिपाल सिंह , निवासी लघासर (चुरू)
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी-
अब पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी राहुल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली के थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि राहुल कुमार एक सक्रिय आपराधिक गैंग से जुड़ा हुआ है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग के लीडर ने राहुल और उसके साथी रोहित कुमार शर्मा को कॉलोनाइजर की हत्या के लिए हथियार और पैसे देकर भेजा था।
दोनों ने वारदात से पहले इलाके की रैकी की और जिम के बाहर मौका देखकर हमला कर दिया। हालांकि, पीड़ित समय रहते जिम के अंदर घुस गया, जिससे उसकी जान बच गई।
कानूनी कार्रवाई-
राहुल पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराएं 109 (1), 118(1), 118(2), 111, 61(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर शिनाख्त परेड और आगे की पूछताछ के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि यह एक सुनियोजित हमला था और इसमें संगठित अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है। आगे की जांच जारी है, और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
श्रीगंगानगर में महिला के साथ लूट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
श्रीगंगानगर में जलभराव से राहत की पहल, विधायक ने नालों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया