Monday, July 28, 2025
Homeक्राइमसीकर के खाटूश्यामजी में दर्शन को आई महिला श्रद्धालु से लूट

सीकर के खाटूश्यामजी में दर्शन को आई महिला श्रद्धालु से लूट

सीकर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है। हरियाणा के भिवानी जिले से अपने परिवार के साथ मंदिर आई सावित्री देवी के गले से 3-4 महिलाओं के गिरोह ने धक्का-मुक्की कर सोने की चेन और उसमें लगा गणेश पेंडल तोड़ लिया।

घटना श्याम कुंड के पास की है, जहां अचानक महिलाओं ने सावित्री को घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगीं। इसी अफरा-तफरी में उन्होंने गले से सोने की चेन खींच ली। सावित्री देवी ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी महिला को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि बाकी महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकलीं।

सूचना मिलते ही खाटूश्यामजी पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ी गई महिला को अपनी हिरासत में ले लिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके जेवर उसी महिला के पास हैं, जिसे उसने पकड़कर पुलिस को सौंपा है।

फिलहाल पुलिस पकड़ी गई महिला से पूछताछ कर रही है और फरार साथियों की तलाश की जा रही है। श्याम मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते ऐसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी

सीकर न्यूज: बस में लड़की का वीडियो बनाकर फिर किया गैंगरेप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!