Spotnow news: एक विवाहिता के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जयपुर के जलमहल में कूद कर जान देने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने महिला को पानी से बाहर निकला, इसके बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
महिला ने एक सुसाइड नोट लिखा- मेरा पति मुझ पर हाथ उठाता है, और सारी रात घर के बाहर निकाल देता है। उसे सिर्फ एक दिन के लिए जेल में बंद रखा जाए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर में विवाहिता का अपहरण, लाखों के गहने चोरी
पुलिस के अनुसार- युवती की पहचान नीतू (21) पत्नी नरेंद्र सिंधी निवासी गोविंद नगर पश्चिम ब्रह्मपुरी के रूप में हुई है। दोपहर 12:00 बजे नीतू अपने घर से जलमहल झील में सुसाइड करने के इरादे से आई थी। जब उसने देखा कि आस-पास कोई नहीं है, तो पानी में छलांग लगा दी। इसके बाद चिल्लाने की आवाज आने पर लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद नीतू का सीपीआई के जरिए शरीर से पानी बाहर निकला गया। फिर अस्पताल पहुंचाने के बाद परिजनों को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हनुमान बेनीवाल ने कहा कि- कायरों ने मिलकर हराया, मिर्धा बोले- विभीषणों ने इसका घमंड तोड़ा
नीतू ने सुसाइड नोट में लिखा- घर में रोज मेरी अपने पति से लड़ाई होती है। फिर उसका मुझ पर हाथ उठाना और घर से पूरी रात बाहर निकाल देना। इसी कारण मैं परेशान होकर अपनी जान दे रही हूं। इसमें किसी की कोई गलती नहीं, यह सब सिर्फ मेरी गलती की वजह से हो रहा है। मैंने इस दुनिया में जन्म लेकर ही सबसे बड़ी गलती की है, पर अब कोई बात नहीं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: AAI CLAS में सुरक्षा स्क्रीनर के 274 पदों पर भर्ती, 35,000 मासिक वेतन
नीतू ने आगे लिखा कि- मेरा पति मेरे बच्चों से बहुत प्यार करता है। इस कारण मुझे उसे पर कोई कार्रवाई नहीं करनी, सिर्फ एक दिन के लिए उसे जेल में बंद रखा जाए, ताकि उसका घमंड मिट सके। वह हमेशा कहता कि मुझे कोई जेल में बंद नहीं कर सकता है।
मैंने बहुत बार कानून का दरवाजा खटखटाया पर तब किसी ने नहीं सुनी। लेकिन में उस टाइम गलत थी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: RLP के गढ़ में BJP की जीत: हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका 13,870 वोटों से हारी