Spotnow news: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर के होने का दावा करते हुए अजमेर सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया और इसे सुनवाई के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: किसानों ने किया नेशनल हाईवे-325 जाम, पानी बंटवारे को लेकर विवाद
सिविल जज मनमोहन चंदेल की बेंच ने याचिका को मंजूरी देते हुए अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को नोटिस जारी किया है और उनसे अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को निर्धारित की गई है।
विष्णु गुप्ता की ओर से दायर याचिका में रिटायर्ड जज हरविलास शारदा की 1911 में लिखी गई किताब “अजमेर: हिस्टॉरिकल एंड डिस्क्रिप्टिव” का हवाला दिया गया है। इस किताब में दावा किया गया है कि दरगाह के निर्माण में मंदिर के मलबे का इस्तेमाल किया गया था और यहां एक शिवलिंग भी था। इसके अलावा याचिका में यह भी कहा गया है कि दरगाह के गर्भगृह और परिसर में एक जैन मंदिर के अवशेष भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री को नेत्रहीन टीचर ने बोला- मेरे पर वायरल वीडियो का झूठा आरोप लगा रहे हैं
गुप्ता ने यह भी उल्लेख किया कि दरगाह के आसपास हिंदू परंपरा की नक्काशी की गई है, विशेष रूप से बुलंद दरवाजे पर। इसके अलावा जहां शिव मंदिर होते हैं, वहां झरना और पेड़ आदि भी होते हैं, और पानी की व्यवस्था होती है। उन्होंने पुरातत्व विभाग से भी अपील की है कि दरगाह परिसर की जांच की जाए।
याचिका में दिल्ली के एडवोकेट रामस्वरूप बिश्नोई द्वारा 38 पेज का वाद पेश किया गया, जिसमें दरगाह के निर्माण और शिव मंदिर से संबंधित सबूत प्रस्तुत किए गए हैं। वाद में मध्य प्रदेश के भोजशाला और बनारस जैसे उदाहरणों का भी उल्लेख किया गया है। दरगाह के परिसर की जांच कराने के लिए पुरातत्व विभाग से मदद लेने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित गोविंद कल्ला का निधन
इस मामले में दरगाह कमेटी ने क्षेत्र में किए गए निर्माण को अवैध बताते हुए, वहां से कब्जे हटाने और मंदिर में पूजा अर्चना का अधिकार दिलाने की मांग की है।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली थी, जान से मारने की धमकी
अजमेर दरगाह के संबंध में दायर उनकी याचिका को लेकर जान से मारने की धमकी मिली है। गुप्ता का कहना है कि सोमवार रात करीब 8 बजे उन्हें एक अज्ञात कॉलर से धमकी भरी कॉल आई। जिसमें कहा गया कि अगर वह अजमेर दरगाह को मंदिर मानने के मामले में दायर अपनी याचिका वापस नहीं लेंगे, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद कॉल करने वाले ने गुप्ता को वॉट्सऐप पर गालियाँ और धमकी भरे ऑडियो संदेश भी भेजे…पूरी खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज: IPL 2025 के कप्तान घोषित, जानिए कौन से खिलाड़ी करेंगे कप्तानी