डेगाना न्यूज़: यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक अभिमन्यु पूनियां से शुक्रवार को डेगाना विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
डेगाना न्यूज़: डालिया मार्केट के रास्ते विवाद की जांच की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस संगठन के प्रदेश महासचिव हिमांशु ढाका ने किया। प्रतिनिधिमंडल में मुकेश भींचर, सीताराम भाकर, जयपाल चौधरी, ताराचंद पारीक, शिवजीराम ढाका, राजेंद्र गुर्जर, सुनील जाखड़ और श्रीपाल चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं और संगठन की मजबूती के मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही आगामी दिनों में यूथ कांग्रेस और राजीव गांधी कांग्रेस संगठन के सम्मेलनों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बेरोजगारी और सामाजिक मुद्दों पर फोकस
युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी के खिलाफ और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा हुई। शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।
डेगाना न्यूज़: समाजसेवी रिछपाल सारण ने जरूरतमंदों को स्वेटर व कंबल वितरित किए
मुख्यमंत्री आवास घेराव की तैयारी
राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, नशे, किसानों की समस्याओं, महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव की योजना पर भी चर्चा हुई। इस दौरान डेगाना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जयपुर कूच के लिए रणनीति तैयार की।
डेगाना न्यूज़: समाजसेवी रिछपाल सारण ने जरूरतमंदों को स्वेटर व कंबल वितरित किए