राजस्थान न्यूज़: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली UGC-NET दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है।
राजस्थान न्यूज़: बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव
यह निर्णय पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के मद्देनजर प्राप्त अनुरोधों के आधार पर लिया गया है।
UGC-NET दिसंबर 2024 परीक्षा जो 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जा रही है, का कार्यक्रम 15 जनवरी 2025 को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
राजस्थान न्यूज़: नर्सिंग कर्मचारी ने किया नाबालिग से रेप
NTA ने यह आश्वासन दिया है कि स्थगित परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।