राजस्थान न्यूज: एक महिला का शव तालाब से मिलने का मामला सामने आया है। गोताखोर टीम ने उसे तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
राजस्थान न्यूज: सांसद ने बनाया रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों का वीडियो

जानकारी के अनुसार, आज बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे कोटा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि किशोर सागर तालाब में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। इस पर नयापुरा थाना पुलिस और नगर परिषद की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची, शव को तालाब से बाहर निकाला और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
राजस्थान न्यूज: IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है, और उसने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी। पहचान के बाद ही पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझा सकेगी। महिला की फोटो आसपास के पुलिस थानों में सर्कुलेट की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है या नहीं।
राजस्थान न्यूज: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता पुलिस प्रशासन के विरोध में टावर पर चढ़ी