बीकानेर के रामपुरा बस्ती क्षेत्र में सोमवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि तलवारें लहराई गईं और खुलेआम पिस्टल से फायरिंग की गई। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। जिसमें दिनदहाड़े मारपीट, फायरिंग और पथराव होता दिख रहा है।
पिस्टल से फायरिंग, तलवारें और पथराव-
घटना रामपुरा बस्ती की 9 नंबर गली की है, जहां रिंकू उर्फ योगेश कौशिक और राकेश मीणा के बीच एक भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और बात हाथापाई से बढ़कर हथियारों तक पहुंच गई।
वीडियो में एक युवक पिस्टल से फायर करता दिख रहा है। वहीं कई लोग तलवारें लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं।
एफआईआर दर्ज, एक पक्ष ने वीडियो भी बनाया-
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मुक्ता प्रसाद नगर थाने में परस्पर मामले दर्ज करवाए हैं। रिंकू उर्फ योगेश कौशिक ने राकेश मीणा, महबूब कायमखानी, सत्यपाल जाट, अभिषेक पंवार, आशीष गहलोत समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है। वहीं झुंझुनूं निवासी राकेश मीणा ने रिंकू कौशिक को नामजद करते हुए एफआईआर दी है।
पिस्टल जब्त, फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार-
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद फायरिंग करने वाले युवक योगेश कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। मामले में दोनों पक्षों के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर कार्रवाई की जा रही है।
लाके में दहशत, पुलिस की निगरानी तेज-
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने रामपुरा बस्ती में गश्त बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज के साथ वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
बीकानेर न्यूज: सौर ऊर्जा के केबल और ट्रकों की बैटरीया चोरी करने वाला गिरफ्तार
बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा; दो नर्सिंग छात्र और एक राहगीर की मौत