सीकर के कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर को कल्याण सर्किल के आसपास स्थित कई होटलों पर छापा मारा और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त करीब 2 दर्जन युवक-युवतियों को डिटेन किया है।
पुलिस को लंबे समय से इन होटलों में अनैतिक कार्यकलापों की लगातार सूचना मिल रही थी। जिसके बाद थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि शहर में होटलों, ढाबों और स्पा सेंटरों में चैकिंग अभियान जारी है। इस अभियान के तहत कल्याण सर्किल के कई होटलों में दबिश दी गई। जहां से संदिग्ध युवकों-युवतियों को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने न सिर्फ डिटेन किया बल्कि काउंसलिंग भी की जा रही है ताकि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस ने बताया कि कल्याण सर्किल क्षेत्र में कई छोटी होटलों में बिना आईडी प्रूफ के कमरे दिए जाते हैं। जहां ग्राहकों से अधिक राशि वसूली जाती है। यह अवैध प्रथा भी पुलिस की जांच में है।
पुलिस ने साफ कहा है कि भविष्य में भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
सीकर न्यूज: नाबालिग को भगा ले गया युवक, परिजनों को अश्लील हरकत की आशंका