चौमूं न्यूज़: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को चौमूं पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। शहर के एनएच-52 स्थित राधास्वामी बाग चौराहे पर विधायक डॉ. शिखा मील बराला के नेतृत्व में 51 किलो की विशाल माला पहनाकर गहलोत का स्वागत हुआ। चौमूं में हाईवे के विभिन्न स्थानों पर स्वागत समारोह का माहौल देखने को मिला।
जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत-
मोरीजा पुलिया पर सेवादल जिला अध्यक्ष लल्लूराम सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक गहलोत का स्वागत किया। वहीं आर. चंद्रा पैलेस होटल के पास चौमूं सैनी समाज की ओर से विशेष अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान ऑल इंडिया सैनी सेवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजमल, चौमूं माली समाज विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल पाच्यां, समाजसेवी मुकेश सैनी व कैलाश राज सैनी सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
सामाजिक संगठनों की भागीदारी-
कार्यक्रम में माली समाज विकास समिति की उपाध्यक्ष माया सांखला, अभिषेक सैनी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिगरिया, राधेश्याम तंवर, गैंदीलाल सैनी, मदनलाल सतरावला, प्रकाश सैनी, डॉ. जेपी सैनी, ओमप्रकाश बैनाडिया, जयकिशन फड्या, सुरेश तंवर, गणेश, नारायण बैनाडिया और जितेंद्र सैनी जैसे कई प्रमुख नामों की सहभागिता रही।
गहलोत ने जताया आभार-
अशोक गहलोत ने सभी समाज बंधुओं के स्नेह व सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी असली ताकत है। सभी को मिलकर सामाजिक विकास में भागीदारी निभानी चाहिए। चौमूं प्रवास के पश्चात गहलोत नीमकाथाना के लिए रवाना हुए, जहां वे एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
चौमूं न्यूज़: बम धमाके की झूठी सूचना, सरकारी महिला टीचर गिरफ्तार
चौमूं के कालाडेरा में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से लगी आग, बड़ा हादसा टला