Thursday, July 17, 2025
Homeराजस्थानबाड़मेर पुलिस का बड़ा एक्शन, इनामी तस्कर शिवनगर से गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस का बड़ा एक्शन, इनामी तस्कर शिवनगर से गिरफ्तार

बाड़मेर की सदर थाना पुलिस ने “ऑपरेशन भौकाल” के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के एक वांछित और इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

25 हजार रुपए का इनामी यह आरोपी बीते 7 महीनों से फरार चल रहा था और जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था।

22 किलो डोडा-पोस्त बरामदगी के मामले में था फरार-

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर 2024 को सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 22 किलो 225 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया था। इस मामले में हिमथाराम उर्फ हेमंत कुमार पुत्र खुमाराम निवासी मेहलू, गुड़ामालानी मुख्य सप्लायर के रूप में सामने आया था, लेकिन वह तभी से फरार था।

तकनीकी मदद और लगातार निगरानी लाई सफलता-

सदर थाने के थानाधिकारी सुमेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और लगातार निगरानी बनाए रखी। टीम ने तकनीकी सहायता से पुख्ता जानकारी एकत्र की और शिवनगर (बाड़मेर) में दबिश देकर आरोपी हिमथाराम को डिटेन किया। पूछताछ के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 2 मामले-

पुलिस के अनुसार आरोपी हिमथाराम के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं—एक धोरीमन्ना थाने में और दूसरा सदर थाने में।

 पुलिस टीम की अहम भूमिका-

इस गिरफ्तारी में कांस्टेबल मनोज कुमार और शंकर सिंह की विशेष भूमिका रही। उनकी सतर्कता और मेहनत के चलते जिले की टॉप लिस्ट में शामिल एक वांछित तस्कर पुलिस के शिकंजे में आया।

बाड़मेर की सोशल मीडिया स्टार निकली ड्रग्स सप्लायर, चितलवाना पुलिस ने बस से पकड़ा

बाड़मेर: विधवा से मिलने घर में घुसे युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!