सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में बैग डिलीवरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। अहमदाबाद निवासी एक व्यापारी ने फतेहपुर के थोक व्यापारी से बैग का बड़ा ऑर्डर लिया, लेकिन न तो डिलीवरी दी और न ही एडवांस में लिए गए पैसे लौटाए।
ठगी की यह रकम करीब 11.13 लाख रुपए बताई जा रही है। फतेहपुर कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, फतेहपुर निवासी उस्मान गनी बैग के थोक व्यापारी हैं।
उन्होंने अहमदाबाद के “स्टार शाइन बैग” कंपनी के शहनवाज आलम से वर्ष 2022 में बैग सप्लाई के लिए संपर्क किया था। डील के तहत उस्मान ने शुरुआत में 1.47 लाख रुपए ट्रांसफर किए।
कुछ समय बाद शहनवाज फतेहपुर किसी शादी समारोह में शामिल होने आया। उस्मान ने जब बैग डिलीवरी के बारे में पूछा तो शहनवाज ने बताया कि बैग तैयार हो रहे हैं और डिलीवरी जल्द दी जाएगी।
इस बहाने से उसने उस्मान से 6 लाख रुपए और मांगे, जो उसे दे दिए गए। बाद में 3.66 लाख रुपए और देने पड़े। इस तरह उस्मान ने कुल 11.13 लाख रुपए की राशि शहनवाज को दे दी।
लेकिन उसके बाद न तो शहनवाज ने बैग की डिलीवरी दी और न ही पैसे लौटाए। अब थक-हारकर उस्मान ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद फतेहपुर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।
नागौर न्यूज: डेयरी संचालक की पिकअप ट्रक से टकराई, युवक गंभीर घायल
नागौर न्यूज: करणी सेना- बेनीवाल को घर में घुसकर जवाब देंगे, MLA रविंद्र बोले- ओछी बात कर दी