Thursday, January 23, 2025
Homeप्रमुख खबरे2 आइएएस अधिकारियों के किये तबादले, 12 को दिया एडिशनल चार्ज

2 आइएएस अधिकारियों के किये तबादले, 12 को दिया एडिशनल चार्ज

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

न्यूज़ डेस्क @ जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने दो आईएएस अफसरों के तबादले किए है और एक आईएएस अफसरों का तबादला निरस्त किया है। इसके  अलावा 12 आईएसस अफसरों को एडिशनल चार्ज दिया गया है।

कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्र में डेपुटेशन से लौटने के बाद Apo चल रहे सीनियर आईएएस आलोक को दिल्ली में चीफ रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर POSTING दी गई है। जबकि आलोक को पहले सीएमओ या फाइनेंस डिपार्टमेंट में भेजने की चर्चा थी।

स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के JOINT CEO जसमीत संधू का ट्रांसफर  सलूंबर जिला कलक्टर के पद पर किया है। जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल को जोधपुर ग्रामीण जिले के कलेक्टर का अतिरिक्त चार्ज दिया है। मुकुल शर्मा  निदेशक सिविल एविएशन और जीएडी उपसचिव से सलूंबर कलक्टर के पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया है।

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के एसीएस कुलदीप रांका को राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन, ACS HOME आनंद कुमार को आयुक्त नागरिक सुरक्षा विभाग, परिवहन विभाग की ACS श्रेया गुहा को अध्यक्ष राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण, ऊद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा को अध्यक्ष राजसीको और आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

कृषि विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया को अध्यक्ष बीज निगम, आईटी विभाग की प्रमुख सचिव आरती डोगरा को अध्यक्ष राजकॉम्प इंफो सर्विसेज लिमिटेड, यूडीएच के प्रमुख सचिव टी रविकांत को अध्यक्ष जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (JCTSL), उद्यानिकी आयुक्त लक्ष्मण सिंह कुड़ी को निदेशक कृषि विपणन और प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज दिया है।

देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को निदेशक खान, पर्यटन विभाग की निदेशक रश्मि शर्मा को CEO मेला विकास प्राधिकरण, जोधपुर कलक्टर गौरव अग्रवाल को जोधपुर ग्रामीण कलक्टर और बीडा के सीईओ सलोनी खेमका को डिप्टी सीईओ खुशखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराना क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!