Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानजैसलमेर के नाचना में टीचर की रहस्यमयी मौत: पुलिस जांच जारी

जैसलमेर के नाचना में टीचर की रहस्यमयी मौत: पुलिस जांच जारी

न्यूज डेस्क @ जैसलमेर। जैसलमेर के नाचना में एक महिला टीचर की रहस्यमयी मौत हुई है। जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैली है। Reports के अनुसार, महिला का शव उसके घर के पानी के हौद में मिला है।

उसके पति के अनुसार, वह शाम को खाना बनाते–बनाते अचानक गायब हो गई। रात को महिला का शव घर के ही पानी के हौद में मिला।

रात को करीब 10 बजे, गांव वालो ने उसका शव पानी के हौद में पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की जांच की और परिजनों को सूचित करके बुलाया। मौके पर ग्रामीणों और पुलिस की टीम मौजूद है।

नाचना थाना प्रभारी, अजीत सिंह के  अनुसार महिला का नाम ममता है और वह नाचना कस्बे के स्थानीय सरकारी स्कूल में टीचर थी। ममता की मौत के पीछे के  कारणों की जांच जारी है और पति से पूछताछ भी जारी है।

महिला के परिजनों ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। ममता की शादी साल 2016 में हुई थी और ममता के पति के पास कोई नौकरी नहीं है।

नोट – खबर के साथ प्रकाशित फोटो केवल सांकेतिक है। इसका घटना से कोई संबंध नहीं है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!