Sambhar lake: नावां शहर। नावां के निकट सांभर झील क्षेत्र में खाखड़की रोड़ के पास झील में एक नर कंकाल मिला है। सूचना पर 10 जून सोमवार की रात को थानाधिकारी जोगेंद्रसिंह ने मौके पर पहुंच कर कंकाल को नावां के चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झील क्षेत्र में खाखड़की रोड से खारडे की तरफ जाने वाले रास्ते में सोमवार को झील में मिट्टी में दबा एक पुराना नर कंकाल दिखाई दिया। नमक उत्पादकों ने इस कंकाल के मिलने की सूचना दी। जिसके बाद देर रात को नावां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल को नावां के चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है। अब मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर हड्डियों का विसरा लैब में भिजवाया जायेगा। इसके बाद पहचान के प्रयास किए जाएंगे। मौके से एक शर्ट भी पुलिस ने बरामद किया है।
पहले भी मिल चुके है शव – झील क्षेत्र में पहले भी कई मर्तबा लोगों के शव मिल चुके है। संभावना है की किसी को मारकर झील में गाड़ दिया गया हो। कारण भी स्पष्ट है कंकाल जमीन में धंसा हुआ था। अब पुलिस गुमशुदगी के आधार पर इस कंकाल की जांच करेगी।
Sambhar lake part 02: सांभर झील में खुदे हैं हजारों बोरवेल और फैला है बिजली के तारों का जाल