Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमKuchaman news: आटा साटा शादी के विरोध में परिवार को छोड़ प्रेमी...

Kuchaman news: आटा साटा शादी के विरोध में परिवार को छोड़ प्रेमी संग किया विवाह

Kuchaman news पहले भी क्षेत्र में एक युवती आटा साटा विवाह के विरोध में में कर चुकी आत्महत्या

कुचामन पुलिस थाना क्षेत्र का मामला

कुचामनसिटी। थाना क्षेत्र की एक युवती आटा साटा विवाह की कुप्रथा के विरोध में अपने प्रेमी के साथ भाग गई। अब प्रेम विवाह के बाद युवती ने वीडियो जारी कर अपने पति और अपनी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Kuchaman news

        क्षेत्र की युवती मनीषा कुमावत अपने बचपन से ही दोस्त रहे पवन सिहोटा से शादी करना चाहती थी। लेकिन लड़की के परिवार वाले आटा साटा में उसकी शादी करना चाहते थे। जबकि पवन के परिजनों ने सामाजिक रीति रिवाज से लड़की के परिवार वालों से शादी की चर्चा कर उसका हाथ मांगा था।

उस समय लड़की वाले तैयार भी हो गए, लेकिन बाद में सहमति नहीं बनी। जब लड़की के परिजन आटा साटा में उसका विवाह करना चाह रहे थे। तब युवती मनीषा अपने प्रेमी पवन सिहोटा के साथ घर से भागकर शादी कर ली।

पुलिस पर भी लगाया आरोप 

शादी के बाद युवती मनीषा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि पुलिस पवन के परिजनों को धमका रही है। ऐसे में उनकी जान को खतरा है। इसके लिए उसने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाकर सुरक्षा की मांग की है।

पहले एक लड़की कर चुकी आत्महत्या

क्षेत्र के ग्राम हेमपुरा में पिछले दिनों एक युवती ने कुएं में कूद कर आत्महत्या की। और सुसाइड नोट में लिखा था कि ऐसी प्रथाएं जहां लड़कियों को जिंदा मौत मिलती है, ऐसी प्रथाएं रुकनी चाहिए। नोट में लिखा कि सामाजिक कुप्रथा आटा-साटा ने लाखों लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। इन प्रथाओं की वजह से लड़कियों को समाज में जिंदा मौत मिलती है और मेरी भी मौत का कारण समाज ही है।

Nagaur drugs News: डीडवाना-कुचामन जिला बन रहा है नशे के बड़ा हब, युवा फंस रहे ड्रग्स के चंगुल में

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!