Nagaur News: नागौर. राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने नागौर को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान विधानसभा में बजट को मंजूरी मिलने के बाद सीएम के द्वारा खींवसर में खेल स्टेडियम की घोषणा की। उन्होंने कहा- नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अटल प्रगति पथ बनाने की घोषणा कि। इसके साथ साथ ही एनसीसी कैडेट्स मैस भत्ता बढ़ाकर 220 रुपए प्रतिदिन किया गया है। नागौर में जिला नगरीय आयुक्त की नियुक्ति की जाएगी।
राशन के गेहूं लेने वाले परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में गेस सिलेंडर
Nagaur News: सीएम ने बजट में राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसके साथ सीएम शर्मा ने कहा कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने वालों की संख्या बढ़ा रहे हैं। पहले केवल उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपए में सिलेंडर मिल रहा था। अब राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों तक इस योजना का लाभ पहुंचाएंगे।
सीएम ने कहा- अब 40 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले भी सरकारी सेवाओं के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दे सकेंगे। प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती भी होगी। सीएम ने कहा कि लंबे समय से अटकी हुई यह भर्ती सरकार नए नियमों के साथ फिर से शुरू करेगी।
- खींवसर विधानसभा में विभिन्न सड़कों के लिए 18 करोड़ रुपए पारित
- नागौर में वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में 132 केवी जीएसएस
- कुचामन सिटी में 33 केवी जीएसएस की घोषणा
- नागौर में अनएबीएल के द्वारा प्रमाणित पैड सैंपलिंग लैब का निर्माण होगा।
- कुचामन सिटी में देवनारायण आवासीय विधालय की सोगात ।
- नागौर के मेड़ता सिटी में पॉलिटेक्निक कॉलेज की मंजूरी।
- डीडवाना-कुचामन जिले के जसवंतगढ़ और नागौर के रेण में पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
- नागौर के खींवसर उपखंड क्षेत्र के गुलासर में पीएचसी की घोषणा।
- डीडवाना जिला अस्पताल की बेड क्षमता में बढ़ोतरी 300 बैडेड किया जाएगा।
- नागौर के जायल क्षेत्र स्थित दधिमति माता मंदिर गोठ मांगलोद में पैनोरमा व बावड़ी संबंधीकार्य करवाए जाएंगे।
- डीडवाना-कुचामन जिले के कालवा में भक्त शिरोमणि करमा बाई पैनोरमा को दी मंजूरी
- डीडवाना-कुचामन के परबतसर में कृषि मंडी खोलना प्रस्तावित है।
- नागौर के खींवसर में बिरलोका पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा।
- नागौर की भैरुंदा उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने का फैसला लिया।