Saturday, November 23, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: राजस्थान में अब मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण

Rajasthan News: राजस्थान में अब मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण

Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान की भाजपा सरकार अब प्रदेश में अग्निवीरों को आरक्षण की शुरुआत करेगी। इसकी घोषणा कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा के द्वारा की गई है। 

सीएम ने बताया कि  सरकार प्रदेश में अग्निवीरों को पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्तियों में आरक्षण देगी। उन्होंने बताया कि मैं करगिल दिवस के अवसर पर उन शहीदों को नमन करता हूं। जिन्होंने मातृभूमि की सुरक्षा के लिए अपने आप को देश सेवा में समर्पित कर दिया।

Rajasthan News:  हमारी सरकार भी ऐसे अग्निवीरों को प्रदेश में पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में आरक्षण देकर देश सेवा का मौका देगी, इससे वो सेना से लौटकर आगे देश सेवा में काम कर सकें।

5 दुसरे राज्यों ने की है आरक्षण देने की घोषणा
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है। जबकि, दो वर्ष पूर्व केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआइएसएफ  में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की थी।

हरियाणा सरकार अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का फैसला पहले कर दिया गया था। उत्तराखंड सरकार भी 22 जुलाई को ही सेना के अग्निवीरों को आरक्षण देने का फेसला कर चुकी है। इसी तरह अब तक 8 राज्यो ने अग्निवीरों को लेकर आरक्षण देने का फेसला कर चुके हैं।

Rajasthan News:  सीएम शर्मा  ने आरक्षण की घोषणा करते समय कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय, समर्पण और ईमानदारी से काम करने वाले युवाओं को अग्निवीर के माध्यम से देश सेवा मौका दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बताया की अग्निवीर जब सेना में देश सेवा के बाद वापस लोटेंगे तो उन्हें राज्य सरकार दारा राज्य पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में आरक्षण के साथ छूट प्रदान की जाएगी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी अग्निवीरों के लिए राज्य पुलिस सर्विस में 10% आरक्षण और साथ ही आयु सीमा में 5 साल की छूट देने का फेसला किया है।

विपक्ष ने अग्निवीर योजना बंद करने की मांग रखी

दूसरी ओर अग्निवीरों की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच लगातार वाद विवाद चल रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस भर्ती का विरोध करते हुए बंद करने की मांग कर रहे है वही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि INDIA गठबंधन की सरकार में इस योजना को पूर्ण तरह से बंद कर दिया जाएगा।

जानिए क्या है अग्निवीर योजना

केंद्र सरकार की ओर से 2022 में अग्निवीर योजना लॉन्च की गई थी। इस योजना के तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए युवाओ को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाता है। 4 साल के अन्दर छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल की गई है। चार साल बाद अग्निवीरों को उनकी कार्यक्षमता ओर योग्यता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!