Sunday, December 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेKuchaman News: कुचामन-नावांसिटी में रुकेगी बरेली-मथुरा की सीधी ट्रेन

Kuchaman News: कुचामन-नावांसिटी में रुकेगी बरेली-मथुरा की सीधी ट्रेन

Kuchaman News: कुचामनसिटी. कुचामन शहर के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। कुचामन के यात्रियों को कृष्ण नगरी मथुरा और मांझा नगरी बरेली के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। इसके लिए फिलहाल कुछ दिनों के लिए पायल‌ट प्रोजेक्ट के तौर पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेन राजकोट से लालकुआं के बीच 9-9 फेरे करेगी। यह ट्रेन नावां सिटी, कुचामन, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन नंबर 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से एक दिसंबर तक लालकुआं से प्रत्येक रविवार को दोपहर 1:10 बजे रवाना होकर सोमवार को शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05046 राजकोट- लालकुआं ट्रेन 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक राजकोट से प्रत्येक सोमवार को रात 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 4.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

यह ट्रेन हाथरससिटी, मथुरा केंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावांसिटी, कुचामन, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड मय थर्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 स्लीपर आरक्षित, तीन साधारण व दो गार्ड श्रेणी सहित 20 डिब्बे होंगे। Rajasthan News: प्रदेश में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!