Thursday, December 26, 2024
Homeक्राइमNagaur News: पत्नी को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल

Nagaur News: पत्नी को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल

Nagaur News: नागौर जिले में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए शराब के नशे में पत्नी को बुरी तरह पीटने के बाद उसे बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर गांव में घसीटा। पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन न पति ने रहम खाया और न पड़ोशियों ने छुड़ाने का प्रयास किया।

मामला नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके के नाहरसिंहपुरा का है। जहां पति और सास से लड़ाई के बाद पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा और बाइक पर बाँधकर घसीटा घटना एक महीने पहले की बताई जा रही है। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो गया है।  Nagaur News:

पांचौड़ी पुलिस के अनुसार बताया कि सोमवार को वीडियो सामने आने के बाद नाहरसिंहपुरा गांव के रहने वाले प्रेमाराम मेघवाल को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। घटना करीब एक महीने पहले हुई थी। पीड़िता की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया। पीड़िता अपनी ननद शारदा के साथ जैसलमेर के मोहनगढ़ में है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।

पंजाब की थी शादी

Nagaur News: प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमाराम की शादी 6 माह पहले 2 लाख रुपए देकर पंजाब निवासी सुमित्रा (25) से साथ कराई थी। सुमित्रा के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। प्रेमाराम की बहन शारदा, मामा और मौसी ने सुमित्रा की मां को 2 लाख रुपए दिए थे।  शादी के बाद प्रेमाराम सुमित्रा को नाहरसिंहपुरा ले आया था। पड़ोसियों ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रेमाराम सुमित्रा को बंधक बनाकर रखता था। वह उसे किसी से बात नहीं करने देता था। सुमित्रा पड़ोस की महिलाओं तक से बात नहीं कर सकती थी। प्रेमाराम शराब का आदी भी था।

गांव के किसी युवक ने वीडियो बनाया

एक महीने पहले पाबंदियां लगाने की बात पर एक दिन घर में सुमित्रा की पति और सास से लड़ाई हो गई थी। इससे नाराज प्रेमाराम ने ‎‎शराब पीकर पहले पत्नी को बुरी तरह पीटा, इसके बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर ‎‎ गांव में घसीटा तो उसके गंभीर चोटें आ गई। इस दौरान गांव के लोग वीडियो बनाते रहे। सुमित्रा चिल्लाती रही, बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने नहीं बचायाी। गांव के किसी व्यक्ति ने अब वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो मामला पुलिस तक पहुंचा। अब पुलिस महिला को जैसलमेर से नागौर लाएगी और उससे पूछताछ की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!