Friday, November 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: आरक्षण पर फिर किरोड़ीलाल बोले- जो आरक्षण की मलाई खा...

Rajasthan News: आरक्षण पर फिर किरोड़ीलाल बोले- जो आरक्षण की मलाई खा चुके, वंचितों को मौका दें

Rajasthan News: जयपुर. एससी-एसटी आरक्षण को लेकर भाजपा के नेता और विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने कहा है जो लोग आरक्षण के फायदे की मलाई खाकर बड़ी नौकरियों-पदों पर पहुंच चुके है। वे नहीं चाहते कि अपने ही समाज के वंचित भाइयों को भी आरक्षण का लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंसा फैलाकर देश में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं।

मीणा ने राहुल गांधी पर तंज कसा – मीणा ने कहा कि जो मलाई खा चुके वो नहीं चाहते कि मलाई का बंटवारा गरीब एसटी-एससी के दूसरे भाई को मिले। मलाई हम ही खाते रहें। हम ही आईएएस-आईपीएस-डॉक्टर-इंजीनियर एमपी-एमएलए और मंत्री बनें।

नीचे का आदमी यह समझ नहीं पा रहा है। ये लोग विपक्ष भोले-भाले लोगों को सड़क पर उतार कर हिंसा फैलाना चाहते हैं। इनका उद्देश्य बांग्लादेश जैसी स्थिति बनाना है। ये आतुर हैं कि कैसे गद्दी पर पहुंचें। इन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया। जो कुछ भी किया अपने लिए किया।

उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे एक गांव में गए। वहां एक छोटी सी बच्ची से उन्होंने पूछा- क्या बनोगी। बच्ची ने कहा- डॉक्टर बनूंगी। तब राहुल गांधी ने पूछा- न्यूरोलॉजिस्ट बनोगी या कार्डियालॉजिस्ट? वो छोटी बच्ची क्या समझेगी कि न्यूरोलॉजिस्ट क्या है। और कार्डियोलॉजिस्ट क्या होता है।

ऐसा व्यक्ति कुर्सी के लिए दौड़ रहा है। एक व्यक्ति देश को मजबूत बनाने के लिए यूक्रेन गया है। जो देश को विश्व पटल पर मजबूत कर रहा है। उसे ये लोग गिराना चाहते हैं।

किरोड़ीलाल बोले मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं

मीणा ने कहा कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं। दौसा में मीणा पंचायत हुई तो लोगों के बीच जाकर कहा था कि आरक्षण के मुद्दे पर मैं आपके साथ हूं। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला नहीं दिया है। वर्जन दिया है। सलाह दी है।

सभी बड़े एमपी ने कहा कि क्रीमीलेयर लागू नहीं होना चाहिए, वर्गीकरण नहीं होना चाहिए। तो पीएम ने कैबिनेट मीटिंग बुलाकर बता दिया कि आरक्षण से छेड़खानी नहीं की जाएगी। मैं मीणा हाईकोर्ट में कह चुका हूं कि आरक्षण से कोई छेड़खानी नहीं होगी। होगी तो मैं तैयार हूं। पहले भी तैयार था।

Rajasthan News: प्रदेश में सरकारी नौकरी में तुरंत मिल सकेगी जॉइनिंग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!