Rajasthan News: अजमेर. में एक युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने एशियन पेंट्स की एजेंसी देने के नाम पर झांसा देकर 7 लाख 25 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित सोमलपुर निवासी रमजान की ओर से मामले की शिकायत रामगंज थाने में दर्ज कराई गई है। रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि इनकम टैक्स भरने के संबंध में अजय नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ था। पीड़ित ने अजय को एशियन पेंट्स की डीलरशिप दिलवाने के लिए कहा था। उसके बाद में अजय के द्वारा उसे एक नंबर देकर संपर्क करने के लिए कहा गया था।
उसने संपर्क किया तो कॉलर ने खुद को एशियन पेंट्स लिमिटेड कंपनी का मैनेजर बताया। इसके बाद पीड़ित ने कॉलर को एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए कहा था। कॉलर के द्वारा ईमेल पर उसे एक एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए कहा जिस पर उसने फॉर्म भर दिया। कॉलर ने उसके बाद में फॉर्म सिलेक्ट होने पर 24999 फॉर्म चार्ज के मांगे थे जिसे ऑनलाइन भुगतान कर दिया था।
पीड़ित ने बताया की कॉलर के द्वारा बाद में उसे अलग-अलग चार्ज बताकर अपने झांसे में लिया। झांसे में लेकर अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उससे करीब 7 लाख 25 हजार रुपए हड़प लिए। जब उससे अन्य पैसों की डिमांड की तब उसे शक हुआ था कि उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो रही है। पीड़ित की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।