Rajasthan News: सीकर. जीणमाता थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाका की ढाणी में दिनदहाड़े मकान में लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहती है। जिसने अपने भाई के परिचित के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था।
थानाधिकारी ने बताया कि सागरमल जाट निवासी नाका की ढाणी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चोर उनके घर से करीब 25 लाख रुपए के जेवरात चुराकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले में इन्वेस्टिगेशन की। पुलिस ने घटना के दौरान इलाके में एक्टिव मोबाइल नंबर की डिटेल के आधार पर संदिग्ध एक युवक की तलाश के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाकों में दबिश दी। इसी दौरान सामने आया कि संदिग्ध युवक संदीप कुमार ढाका है जो मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है।
Rajasthan News: प्रदेश में सरकारी नौकरी में तुरंत मिल सकेगी जॉइनिंग
आरोपी संदीप घटना के दिन एरोप्लेन से जयपुर आया था। वारदात को अंजाम देकर वापस फ्लाइट के जरिए मुंबई चला गया। वह वापस गांव की तरफ आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि उसके साथ वारदात में प्रियंका चौधरी शामिल थी। चोरी के जेवरात प्रियंका के पास है। ऐसे में पुलिस ने प्रियंका चौधरी (24) उर्फ पिंकी पुत्री झाबरमल थालौड़ निवासी नाका की ढाणी को गिरफ्तार कर लिया। प्रियंका शादीशुदा है। वह कई दिनों से अपने पीहर में ही रह रही थी।
आरोपी संदीप और प्रियंका की प्लानिंग
प्रियंका का भाई भी मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है। ऐसे में उसकी संदीप कुमार से पहचान थी। प्रियंका और संदीप ने वारदात के लिए सोमवार का दिन चुना। क्योंकि सोमवार को पीड़ित सागरमल की पत्नी मंदिर चली जाती थी। पीछे घर में एक बुजुर्ग महिला रहती थी। सोमवार को जैसे ही सागरमल की पत्नी मंदिर गई तो प्रियंका सागरमल के घर पर गई और बुजुर्ग महिला को कहा कि गाय का बछड़ा खुल गया है। ऐसे में जब बुजुर्ग महिला घर से बाहर आई तो संदीप कुमार घर के अंदर जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहां से बाहर निकलकर मुंबई चला गया।Rajasthan News: प्रदेश में 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट