Wednesday, January 8, 2025
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाला चूरू का युवक...

Rajasthan News: पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाला चूरू का युवक गिरफ्तार

Rajasthan News: जयपुर. पाकिस्तान की युवती से शादी करने वाले चूरू के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुवैत से लौट रहे युवक को जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस ने 12 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। युवक के खिलाफ पहली पत्नी ने मोबाइल पर तीन तलाक और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।

http://spotnow.in

एससी-एसटी सेल के डीएसपी ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा निवासी फरीदा बानो (29) का विवाह 17 मार्च 2011 को चूरू के पिथिसर निवासी रहमान खान (35) के साथ हुआ था। शादी के बाद उनके एक लड़का और लड़की हुए। बच्चे होने के बाद रहमान  कुवैत चला गया और वहां पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू किया। इस बीच वह चूरू आता-जाता रहता था।

रहमान नेव्यापार के लिए अपने पीहर कॉल करके पैसो की मदद मांगी थी, जिसके बाद उसने अपने, भाभी और परिवार की ज्वेलरी बेचकर जो पैसे मिले वो पति को भेज दिए । करीब 1 साल पहले रहमान के पाकिस्तानी महिला से शादी करने के बारे में पता चला तो मैंने इसका विरोध किया। रहमान के घरवाले फरीदा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कार दिया। इससे परेशान होकर फरीदा भादरा पीहर में आकर रहने लगी।

Rajasthan News: किरोड़ीलाल मीणा ने दिए फिर से कैबिनेट मंत्री पद संभालने के संकेत

इसी दौरान रहमान बताया कि मैंने दूसरा निकाह पाकिस्तान की लड़की मेहविश (33) से कर लिया है। फरीदा ने रिपोर्ट में बताया कि मेहविश जब टूरिस्ट वीजा पर रहमान के गांव पहुंची तो ये कंफर्म हो गया। इसके बाद फरीदा ने भादरा पुलिस थाने में रहमान पर मोबाइल पर तीन तलाक देने और रहमान, देवर सलीम खान, ननद जुबैदा, सास जैतुन और ससुर अली मोहम्मद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

2023 में दूसरी शादी का पता चला

आरोपी युवक 12 अगस्त को जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे डिटेन कर लिया था। वहां से युवक को हनुमानगढ़ थाने लाया गया है। पूछताछ के बाद 13 अगस्त को उसे गिरफ्तार किया गया है। युवक ने दूसरी शादी कब की है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

 

शादी के बाद रहमान और मेहविश ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पोस्ट की थी, तब परिवार के लोगों को पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है। दोनों ने इंस्टा पर विवाह के बाद की रील भी बना रखी थी।

Home

इस तरह हुई दोस्ती

 पाकिस्तान की युवती और चुरू के युवक दोनों की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी।पाकिस्तान की युवती को चूरू के युवक से प्यार हो गया था। दोनों ने पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शादी की। फिर सऊदी अरब के मक्का में निकाह कर लिया। दोनों ने शादी के बाद की रील सोशल मीडिया पर शेयर की। युवती 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!