Sunday, December 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: प्रदेश में 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan News: प्रदेश में 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan News: jaipur. राजस्थान में बारिश का दौर फिर से तेज होने लगा है। शुक्रवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर और सीकर जिले के कई इलाकों में बरसात हुई। जयपुर में भी सुबह तेज धूप के बाद अचानक मौसम बदलने के साथ तेज बारिश होने लगी।

आज भी 26 जिलों में बारिश का अलर्ट है। अगले एक सप्ताह तक कई जगह भारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुर में अचानक बदला मौसम, तेज बरसात

राजधानी में शुक्रवार सुबह तेज धूप के बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। इधर बीकानेर, सीकर और श्रीगंगानगर में भी सुबह से रुक-रुककर बरसात हो रही है। सीकर जिले में रानोली सहित कई एरिया में हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी जमा हो गया।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात चित्तौड़गढ़ जिले के राश्मी एरिया में 85 एमएम बरसात हुई है। झुंझुनूं के गुढ़ा गौड़जी में 70, उदयपुरवाटी में 69 और पाली के रायपुर में 68 एमएम दर्ज हुई।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

आज नागौर, जालौर, पाली, सिरोही, झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपूर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, भीलवाडा, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड, प्रतापगढ़,  चितौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, और बांसवाडा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

एक नया सिस्टम बना

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक ने बताया कि एक नया लो प्रेशर सिस्टम कर्नाटक, गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में बना है। जबकि एक अन्य सिस्टम पहले से उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक्टिव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!