Rajasthan News: जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जोधपुर आ रहे है। पीएम मोदी राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, सीएम भजनलाल शर्मा, न्यायाधीश संजीव खन्ना भी शिरकत करेंगे।
पीएम मोदी के जोधपुर आने का कार्यक्रम बनने के साथ ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है। जोधपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोधपुर रेंज के अलावा अन्य रेंज से भी पुलिस का जाब्ता मंगवाया गया है। और शहर में गश्त व सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है।
डीजीपी रख रहे व्यवस्थाओं पर नजर
रविवार को पीएम मोदी व सीएम भजनलाल शर्मा दोनों ही जोधपुर आने वाले हैं। ऐसे में डीजीपी उत्कल रंजन साहू खुद सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने रेंज के सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
Rajasthan News: राजस्थान में मंकी पॉक्स बीमारी को लेकर अलर्ट जारी
कमिश्नर ने ली पुलिस जवानों की बैठक
पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों की बैठक ली है। बैठक में पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सभी जवानों को पीएम के कार्यक्रम के तहत मोबाइल से फोटो व वीडियो उतारने के लिए साफ मना किया गया है। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी विशेष विमान से एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से ज्यूडिशल एकेडमी होते हुए हाईकोर्ट परिसर पहुंचेंगे। इसको लेकर पुलिस व एसपीजी रास्ते का ट्रायल करेंगे।
Rajasthan News: राजस्थान में आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार