Wednesday, January 22, 2025
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: मकराना-बिदियाद रास्ते की सुरक्षा की मांग को लेकर लगाया जाम

Rajasthan News: मकराना-बिदियाद रास्ते की सुरक्षा की मांग को लेकर लगाया जाम

Rajasthan News: मकराना. मकराना से बिदियाद की तरफ जाने वाले मार्ग पर पहाडकुआ रेंज की खानों की अगवाड़ रास्ते के साइड ढही है। रास्ते में आवागमन को खतरा पहुंचने और गंभीर हादसे की आशंका को लेकर शनिवार सुबह डंपर ट्रक ड्राइवरों ने मिट्टी डालकर रास्ते को बंद कर दिया है।

इस दौरान जूसरी सरपंच और भाजपा नेता प्रकाश भाकर मौके पर पहुंचे। गांव वालों ने उन्हें बताया कि रास्ते को क्षति पहुंचने से संभावित हादसे के मध्यनजर मकराना खनिज विभाग, उपखंड प्रशासन को अवगत कराया। मगर रास्ते को सुरक्षित करने के लिए किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं लिया गया। व्यापार व कामकाज के कारण बिदियाद व मकराना के बीच वाहनों से आवागमन करना पड़ता है। लेकिन हादसे का भी डर बना रहता है। जब तक रास्ता दुरूस्त नहीं होगा तब तक जाम नहीं खोलेंगे।

Rajasthan News: कंपनी में पार्टनरशिप का झांसा देकर 6.20 लाख की ठगी

प्रकाश भाकर ने कहा कि रास्तों के पास मौजूद खानों को सुरक्षित किए जाने की आवश्यकता है। ताकि आम नागरिकों को जान माल का खतरा नहीं हो। मकराना की रोजी रोटी खदानों से ही जुड़ी है। जिसके चलते वे भी चलें और उनमें सुरक्षा के भी समुचित इंतजाम हो।

इसके बाद तहसीलदार यादवेंद्र यादव और सब इंस्पेक्टर छोटेलाल मौके पर पहुंचकर  प्रदर्शनकारियों की बात सुनी। उन्होंने आम राहगीरों के लिए खतरे को जायज मानते हुए मौके पर ही रास्ते को दुरूस्त करने की स्वीकृति दी। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!