Rajasthan News: राजस्थान. प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं, जयपुर समेत चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी है। जयपुर में मंगलवार को तेज बारिश हुई थी। सीजन में अब तक 41% ज्यादा बारिश दर्ज की गयी हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 15 अगस्त के बाद प्रदेश में तेज बारिश का दौर धीमा पड़ जायेगा। हल्की मध्यम बारिश अलग-अलग जिलों में जारी रहेगी। अत्यधिक हो रही भारी बारिश से अब आमजन को राहत मिलेगी।
Rajasthan News: पिछले 24 घंटे के दौरान नागौर के खींवसर में 44, उदयपुवाटी में 51, जोधपुर के फलोदी में 36, भीलवाड़ा के जहाजपुर में 40, डाबला में 39 और जैसलमेर के पोकरण में 49 एमएम बारिश दर्ज की गयी है।
मौसम विभाग ने आज जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, शेष सभी जिलों राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ को छोड़कर में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।